पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, होम आइसोलेशन की सलाह

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में आवश्यक परीक्षण और जांच के लिए भर्ती कराया गया था। इससे पहले बुधवार को उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उसके बाद उन्हें एमएच देहरादून ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें घर ले आए थे। इसके बाद गुरुवार की सुबह फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। इस वजह से वह अपने पुत्र के साथ रूटीन चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे। जहां उन्होंने चिकित्सकों से अपने नियमित स्वास्थ्य की जांच कराई और परामर्श लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने खुद को किया आइसोलेट
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। साथ ही अपनी कोरोना जांच भी कराई है। बता दें कि वह बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का स्वास्थ्य जानने के लिए कल ऋषिकेश एम्स गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अब धन सिंह रावत ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।