स्कूल हॉस्टल के 225 छात्रों में पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। वाशिम जिले में 318 मरीज पाए जाने से इस संख्या में और इजाफा हुआ है। उल्लेखनीय है कि एक होस्टल में 229 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 225 छात्र और 4 टीचर शामिल हैं. बता दें कि लक्षण दिखाई देने पर पहले कुछ लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 39 लोग पॉजिटिव निकले। बाद में होस्टल के सभी लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें कुल 229 लोग संक्रमित पाए गए। होस्टल में 327 लोग रहते हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र के अमरावती में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा से लगते जिले बालाघाट में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना से बचाव को लेकर धारा 144 भी लागू की है। DM ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने और मास्क पहनने के लिए कहा है। आदेश में ऐसा न करने पर कार्रवाई की बात कही गई है। सार्वजनिक कार्यक्रम आदि के लिए प्रशासन से मंजूरी लेना अनिवार्य होगा।
एक और जहां प्रशासन कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है, वहीं पर एक ही जगह पर इतने सारे मरीजों का पॉजिटिव पाया जाना चिंता का विषय बन गया। वाशिम जिलाधिकारी एस शन्मुगराजन ने हॉस्टल की स्थिति का जायजा लिया। रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासी आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के लिए हॉस्टल में रहते हैं। जानकारी मिली है कि यह सभी छात्र अमरावती जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए है। ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत अमरावती से ही हुई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।