उत्तराखंड में आमजन की चिंता बढ़ा रहा कोरोना, नेता रैलियों में मस्त, तीन दिन बाद एक मौत
उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार आमजन में फिर से चिंता बढ़ा दी है। वहीं, नेताओं को इसकी चिंता तो नजर नहीं आती। चुनावी रैलियों में भीड़ जुट रही है। ना नेता ही मास्क लगा रहे हैं और न ही कार्यकर्ता और भीड़। ऐसे में उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या पिछले कई दिनों से चिंता बढ़ा रही है। वहीं, तीन दिन के बाद कोरोना से फिर एक मौत रिपोर्ट की गई। चमोली और रुद्रप्रयाग जिला ही कोरोनामुक्त हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के अब तक चार लोग संक्रमित मिले। इनकी बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। हालांकि रात के कर्फ्यू को स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की रोकथाम के लिए कारगार नहीं मानते हैं। कारण ये है कि दिन में राजनीतिक रैलियों में भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में कर्फ्यू का औचित्य समझ से परे है। नाइट कर्फ्यू सरकार की ओर से सिर्फ दिखावा है कि वो कोरोना फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत है।बुधवार 29 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 28 दिसंबर को 44 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 997 केंद्रों में 52621 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.29 Health Bulletin
अब तक कुल 7417 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344881 हो गई है। इनमें से 331043 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 42 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 222 है। अब तक प्रदेश में कुल 7417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





