कोरोना संक्रमित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह हाल में ही कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे। खुद तेंदुलकर ने ट्वीट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। कुछ दिन पहले सचिन ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की भी ट्विट के माध्यम से जानकारी दी दई।
आज सचिन ने ट्विटर पर लिखा कि-आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। मेडिकल एडवाइस के बाद एहतियात के तौर पर मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। आप सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। सभी भारतीयों अपने टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीत की 10वीं सालगिरह की बधाई।
सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सचिन के अलावा एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।