उत्तराखंड में कोरोना का धमाका, दूसरे दिन दोगुने से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, नवोदय विद्यालय में 85 बच्चे संक्रमित

रविवार दो जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 259 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार एक जनवरी को 118 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 495 केंद्रों में 18492 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या भी कम है। हर सभाओं में सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ये ही दावा करते रहे कि प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना की दोनों डोज 31 दिसंबर तक लगा दी जाएगी। ये दावा भी सही साबित नहीं हुआ।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.02 Health Bulletin
अब तक कुल 7419 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 345464 हो गई है। इनमें से 331294 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 110 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 367 से बढ़कर 506 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7419 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.94 से घटकर 95.90 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मिले चार मरीज
उत्तराखंड में नव वर्ष के पहले दिन ओमिक्रोन पॉजिटिव चार नए मरीज चिह्नित किए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि दून मेडिकल कालेज लैब द्वारा 4 मरीजों की कोविड-19 सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गई जिनोम सिक्वेन्सिग अनुसार सभी 4 मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट के होने की पुष्टि हुई है। अब उत्तराखंड में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या आठ हो गई है।
नवोदय विद्यालय में 85 बच्चे हुए संक्रमित
क्रिसमस और नए साल के जश्न के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। नैनीताल जिले में रविवार को कोरोना के 91 नए संक्रमित मिले। इनमें गरमपानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 85 नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।