उत्तराखंड में कोरोना का फिर से विस्फोट, बुधवार को मिले 293 नए संक्रमित, चार की मौत
उत्तराखंड में कोरोना का फिर से विस्फोट हुआ और बुधवार 31 मार्च को 293 नए संक्रमित मिले। 118 लोग स्वस्थ हुए और चार लोगों की मौत हुई। वर्तमान में कुल एक्टिव केस भी बढ़कर 1863 हो गए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना का फिर से विस्फोट हुआ और बुधवार 31 मार्च को 293 नए संक्रमित मिले। 118 लोग स्वस्थ हुए और चार लोगों की मौत हुई। वर्तमान में कुल एक्टिव केस भी बढ़कर 1863 हो गए हैं। वहीं, प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 100411 हो गई है। इनमें से 95330 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1717 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 171 मिले। हरिद्वार में 70 नए संक्रमित मिले।