Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

भारत में कोरोना का फिर विस्फोट, एक दिन में मिले 62,258, जानिए उत्तराखंड की स्थिति

भारत में कोरोना संक्रमण का विस्फोट जारी है। लगातार नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को देश में पिछले 5 महीनों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए।

भारत में कोरोना संक्रमण का विस्फोट जारी है। लगातार नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को देश में पिछले 5 महीनों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है। वहीं 24 घंटों में 291 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई है। वहीं इस दौरान 30,386 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके कुल लोगों की संख्या 1,12,95,023 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है
बता दें कि 16 अक्टूबर 2020 के बाद आज सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 16 अक्टूबर को सर्वाधिक 63,371 नए मामले सामने आए थे। चिंता की बात ये है कि कोरोना के रिकवरी रेट में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के रिकवरी 94.8 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृत्य दर 1.35 फीसदी हो गई है। राज्यों के लिहाज से समझें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
राज्यों की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 36,902 नए मामले सामने आए हैं। वहीं नए मामलों की लिस्ट में पंजाब दूसरे नंबर पर है जहां 3,122 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 2,655, कर्नाटक में 2,566 और गुजरात में 2190 नए मामले सामने आए हैं। मौत के लिहाज से भी महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 112, पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड में शुक्रवार 26 मार्च को कोरोना के 186 नए संक्रमित मिले। 161 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, 81 वर्षीय महिला की हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में कोरोना से मौत हो गई। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1162 हैं। कुल कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो इसकी संख्या 99258 हो गई है। इनमें से 94916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1708 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सर्वाधिक देहरादून में 65 और हरिद्वार में 58 संक्रमित मिले।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Et puslespil for folk med En gåde for de mest opmærksomme: Find den Vi skal Find en kvinde blandt Fader Frost på 5 Opdag det smarte optiske bedrag med et ørnsyn Hvor bør du Selv folk med Find en person blandt statuerne på 5 sekunder: en