मजाल है राजनीतिक कार्यक्रमों में हमला कर दे कोरोना, नहीं लगाएंगे मास्क
कोरोना को लेकर जिस तरह के उत्तराखंड में मजाक उड़ाया जा रहा है, उससे तो ये ही लगता है कि राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में कोरोना का कोई खौफ नहीं है।
कोरोना को लेकर जिस तरह के उत्तराखंड में मजाक उड़ाया जा रहा है, उससे तो ये ही लगता है कि राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में कोरोना का कोई खौफ नहीं है। तभी तो ऐसे कार्यक्रमों में लोग मास्क के बगैर नजर आ रहे हैं। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के जरिये कोरोना का प्रसाद आपस में बांट रहे हैं। वहीं, सड़कों पर पुलिस आमजन का चालान कर रही है। उनके चालान मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किए जा रहे हैं।
जिस तरह से तस्वीरें आ रही हैं, उससे तो ये ही लगता है कि राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शायद कोरोना के नियमों की छूट है। सत्ताधारी दल के नेता, मंत्री से लेकर विपक्षी दलों के नेता भी मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। हाल ही में होली मिलन के कार्यक्रमों के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों के ही बड़े नेता कोरोना संक्रमित हुए थे। अब कुंभ का आयोजन हो या फिर दलों की सभाएं। सभी में न तो मास्क ही नजर आ रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड में कोराना पर नियंत्रण हाथ से निकलता जा रहा है और नियम बनाने वाले ही नियमों को तोड़ रहे हैं।
उत्तरकाशी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत, तोड़े नियम
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा को जो जनाधार उसके चुनाव ऐजेंडे के आधार पर जनता ने दिया तो वह अब तक उस पर खरा उतरी है, लेकिन विपक्ष ने रचनात्मक भुमिका के निर्वहन के बजाय आपसी गुटबाजी में 4 साल गंवा दिए। उत्तरकाशी के बड़कोट में आयोजित एक सभा की जो फोटो आई, उसमें प्रदेश अध्यक्ष बगैर मास्क के हैं। इसके पहले उनके अन्य कार्यक्रमों की फोटो भी बगैर मास्क के ही आई।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता में अन्य दलों की अपेक्षा यही फर्क है कि दूसरे दल महज चुनाव के समय ही आम जनता की फिक्र करते है, जबकि भाजपा का कार्यकर्ता सत्ता हो या विपक्ष हमेशा आम जनता के बीच में रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की सोच, संकल्प और सेवा भाव के बूते ही विश्व् के सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।
उन्होंने कर्यक्र्ताओ का आह्वन् किया कि वह केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुचाने के लिए सेतु का कार्य करे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों में उत्साह है उससे निश्चित् रूप से भाजपा 60 सीटें पार करेगी और अधिक बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड,कर्णप्रयाग रेलवे लाइन और सड़को के जाल विछाने जैसी योजना डबल इंजन से ही सम्भव हो पाया।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के उत्तरकाशी जिले के यमुनाघाटी बड़कोट आगमन पर हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेक स्थानों पर ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया।स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला। प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात मंगल वार को यमुनाघाटी पहुचे।
उनके स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यकर्त्ताओं द्वारा कई स्थानों पर व बड़कोट शहर में उनके स्वागत में विशाल रैली निकाली गई तो कई जगह उनका पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत रैली का शुभारम्भ उत्तरकाशी जिले की सीमा डामटा से शुरू हुआ और बर्निगाड नौगांव तक जगह-जगह प्रदेश अध्यक्ष का भव्य और दिव्य स्वागत किया गया। नौगाँव से युवा मोर्चा के द्वारा सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकालकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते युवक एवं महिला मंगल दल सहित आसपास के लोग स्वागत के लिए उमड़ पड़े।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, जिला प्रभारी विनोद सुयाल ,सतेंद्र राणा, जगवीर भंडारी, रामसुंदर नौटियाल, नारायण सिंह चौहान, भारत रावत, जगत चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह परशुराम जगूड़ी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।