रूप बदलकर फिर आया कोरोना, जो फैलता है तेजी से, ब्रिटेन में लगाया अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन
जिस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन आने की उम्मीद की जा रही थी और जिंदगी पटरी पर लौटने लगी थी। वहीं, इस बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है। खबर ये है कि रूप बदलकर कोरोना आ गया। इस ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का नया रूप वेरिएंट पाया गया है। कोरोना महामारी का ये नया वायरस अभी मौजूद वायरस की तुलना में काफी तेजी से फैलता है। खतरे को देखते हुए ब्रिटेन से अब तक सबसे सख्त लाकडाउन का ऐलान किया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबकि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने इस नए वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कम से कम 60 अलग-अलग स्थानीय प्रशासनों को इस नए प्रकार से कोविड संक्रमण के मामले मिले हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे अधिसूचित कर लिया है। ब्रिटेन के वैज्ञानिक इस पर स्टडी शुरू कर चुके हैं.
वैक्सीन भी नहीं करेगी काम
मंत्री ने बताया कि ये बीमारी और बिगड़ सकती है और हो सकता है कि वैक्सीन इस पर काम ना करे। उन्होंने सदन में बताया कि पिछले हफ्ते लंदन, केंट, एसेक्स और हर्टफोर्डशायर के हिस्सों में कोरोन वायरस से संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी आई है।
1000 से ज्यादा मामले सामने आए
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-फिलहाल हमें वायरस के इस प्रकार के 1000 से ज्यादा मामले मिले हैं जो खासतौर पर इंग्लैंड के दक्षिणी हिस्से में सामने आए हैं। ये मामले 60 अलग-अलग इलाकों में पाए गए हैं।
सख्त लॉकडाउन लगाया गया
कोरोना के नए वायरस के खतरे तो देखते हुए इंग्लैंड में अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। लंदन में और खासतौर पर एसेक्स और हर्टफोर्डशायर के कुछ हिस्सों में नए नियम लागू किए जा रहे हैं। टीयर तीन में बड़े स्तर पर हाई अलर्ट होगा। इसमें पब और रेस्टोरेंट्र बंद रहेंगे। सिर्फ टेकअवे और डिलीवरी चलती रहेगी। इसके अलावा थियेटर, सिनेमा हॉल आदि बंद रहेंगे। हालांकि, कड़े लॉकडाउन को लेकर कुछ तबकों ने नाराजगी भी जाहिर की है। लॉकडाउन से बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने का भी खतरा जताया जा रहा है।
वायरस को समझने की कोशिश
वायरस में आए बदलाव उसमें मौजूद स्पाइक प्रोटीन से जुड़े होते हैं। ये वायरस का वो हिस्सा हैं जो कोशिकाओं को संक्रमित करने में मदद करता है और कोरोना वायरस की वैक्सीन इसी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।