उत्तराखंड में कोरोना ने इस साल के तोड़े सारे रिकॉर्ड, 11 सौ से ज्यादा मिले नए संक्रमित, पांच की मौत, 26 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में बुधवार सात अप्रैल को भी कोरोना का धमाका हुआ। एक दिन में इस साल सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। 1109 नए संक्रमित मिले और स्वस्थ होने वाले मात्र 88 हैं। पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, प्रदेश में कुल 26 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 4525 हो गई है। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 104711 है। इनमें से 96735 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1741 की कोरोना से मौत हो चुकी है। सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 509, हरिद्वार जिले में 308 व नैनीताल जिले में 113 मिले।
26 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में अब 26 स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति है। इनमें देहरादून में 16, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 5, टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है। ये कंटेनमेंट जोन एक साथ ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर के आसपास के इलाके हैं। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन है। यहां लोगों के घरों से निकलने की मनाही है। आवश्यक वस्तु के लिए भी परिवार के एक सदस्य को मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।