भारत में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में 115736 नए संक्रमित, उत्तराखंड में सात मौत, बच्चे भी आए चपेट में, 26 स्थान पर लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और कहर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। बुधवार सात अप्रैल को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 1 लाख 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 115736 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,801,785 हो गई है। वहीं इस दौरान 630 मरीजों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा 1,66,177 हो गया है। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 8 लाख 43 हजार 473 हो गई है। ये कुल मामलों का 6.59 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों एक्टिव मरीजों की संख्या में 55,250 का इजाफा हुआ है।
रिकवरी रेट में गिरावट
अगर कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 59,856 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके बाद संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या की कुल संख्या 11,792, 135 हो चुकी है। परेशान करने वाली बात ये है कि रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। यह 92.11 फीसदी पर आ गया है। मृत्यु दर 1.30 फीसदी पर पहुंच गई है।
एक दिन के सबसे ज्यादा आंकड़े
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ा पिछले 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले 5 अप्रैल को पहली बार एक लाख का आंकड़ा पार हुआ था। जब 24 घंटे में 1 लाख 3 हजार नए मामले सामने आए थे. वहीं इससे पहले 17 सितंबर 2020 को सर्वाधिक मामले आए थे, उस वक्त 24 घंटों में 97,895 नए मामले सामने आए थे।
उत्तराखंड में सात की मौत
उत्तराखंड में मंगलवार को इस साल का सबसे बड़ा धमाका हुआ। 791 नए संक्रमित मिले। सात लोगों की कोरोना से मौत हुई और 11 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 26 हो गई है। इन कंटेनमेंट जोन में एक तरह से लॉकडाउन है। वहां रहने वालों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। साथ ही आवश्यक वस्तु की खरीद के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की इजाजत है।
मंगलवार छह अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 791 नए कोरोना संक्रमित मिले। ये इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अभी तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच सौ से आगे नहीं गई थी। 351 लोग स्वस्थ हुए और सात लोगों की कोरोना से मौत हुई।
वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3607 हो गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 103602 हो गई। इनमें से 96647 स्वस्थ हुए। 1736 की अब तक मौत हो चुकी है। संक्रमण की स्थिति देखें तो देहरादून की हालत चिंताजनक है। यहां 303 नए मरीज मिले। दूसरे नंबर पर हरिद्वार 186 व तीसरे नंबर पर नैनीताल में 107 नए संक्रमित मिले।
26 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में अब 26 स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति है। इनमें देहरादून में 14, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में आठ, टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है। ये कंटेनमेंट जोन एक साथ ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर के आसपास के इलाके हैं। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन है।
कम उम्र वाले भी चपेट में, दून स्कूल के सात छात्र संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि इसकी चपेट में कम उम्र वाले भी आ रहे हैं। अभी तक माना जा रहा था कि किशोर और युवाओं को जल्दी कोरोना चपेट में नहीं लेगा। देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल के छात्रों व शिक्षकों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक साथ सात छात्रों और पांच शिक्षकों के कोरोना की चपेट में आने से स्कूल में दहशत का माहौल है। सभी संक्रमित छात्र कक्षा आठ के हैं।
दून स्कूल में एक अप्रैल से आठवीं कक्षा के छात्रों का भी स्कूल पहुंचना शुरू हो गया है। इसके लिए बाकायदा एसओपी तैयार की गई, जिसके अनुसार छात्रों को अलग-अलग बैच में बुलाया जा रहा है। स्कूल की डेवलपमेंट एंड एल्युमिनी रिलेशन एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर कृतिका जुगराण ने बताया कि बीते दिनों स्कूल पहुंचे आठवीं कक्षा के छात्रों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर प्रवेश देने के बाद दो अलग-अलग हॉस्टल में आइसोलेशन में रखा गया था। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने भी अपनी संतुष्टि के लिए उक्त छात्रों की कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। इसमें सात छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही स्कूल में पहले से मौजूद पांच शिक्षकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
कोरोना की भयानक स्थिति है और सरकार चुनाव में मस्त है.
सबसे निकम्मी सरकार