दून में कोरोना का हमला तेज, नौ स्थानों पर लॉकडाउन, हरकत में आई पुलिस, 1139 चालान कर वसूले 229200 रुपये
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों मे देहरादून की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में दस स्थानों पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन में नौ देहरादून जिले में हैं। इनमें एक मसूरी, दो ऋषिकेश व छह देहरादून शहर मे हैं। इन कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से लॉकडाउन है। यहां घरों से लोगों को बाहर निकलने की इजाजत तक नहीं है। आवश्यक वस्तु के लिए परिवार का एक सदस्य क्षेत्र में मोबाइल वाहन तक जा सकता है। ऐसे एरिया के रास्तों को सील किया गया है।
चिंताजनक है स्थिति
देहरादून में शनिवार तीन अप्रैल को कोरोना के नए 228 संक्रमित मिले। इससे देहरादून में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 31703 हो गई है। इनमें से 29180 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 1101 एक्टिव केस हैं। अब तक देहरादून में कोरोना से 984 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस की सख्ती शुरू
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों को जहां वापस लेने की घोषणा की थी, वहीं अब फिर से सरकार कोरोना को लेकर सख्ती बरतने को कोशिश कर रही है। हालांकि ये सख्ती सिर्फ राह चलते लोगों के लिए है। सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को लेकर न सरकार की कोई नीति है और न ही पुलिस की ऐसे प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत है। देहरादून के ऐतिहासिक झंडे के मेले में भी नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी। ना ही मास्क के प्रति भी संजीदा दिखी न ही सोशल डिस्टेंसिंग की नजर आई।
सुबह से रात आठ बजे तक चला अभियान
देहरादून में विभिन्न थाना क्षेत्र व चौकियों की पुलिस ने शनिवार की सुबह से लेकर रात आठ बजे तक सड़कों, चौराहों पर कोरोना नियमों को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान कुल 1139 लोगों के चालान किए गए। इनमें बगैर मास्क वाले 973 लोगों के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 166 लोगों के चालान किए गए। इन चालान से कुल 2,29,200 रुपये जुर्माना वसूला गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।