शादी समारोह में कोरोना का हमला, दूल्हे सहित 28 लोग संक्रमित, दुल्हन निकली निगेटिव
उत्तराखंड में कोरोना वहीं अब ज्यादा हमला बोल रहा है, जहां भीड़ जमा हो रही है। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में आयोजित हुए शादी समारोह में भी कोरोना ने हमला बोला। दूल्हे सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। शादी समारोह में शामिल हुई पूर्व प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। गनीमत है कि दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई।
शादी समारोह हो या फिर कोई और आयोजन। इसमें लोगों की भीड़ जुटने से कहीं न कहीं चूक हो रही है। ऐसे में एक ही गांव, मोहल्ले के एक साथ कई लोग संक्रमित हो रहे हैं। 24 नवंबर से एक दिसंबर तक पौड़ी जिले के पोखरा प्रखंड के सिलेथ गांव में रामलीला का आयोजन किया गया। यहां 89 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। इसी तरह देहरादून में 20 नवबर को हुई शादी में दूल्हा दुल्हन सहित नौ लोग संक्रमित हुए। यही नहीं इस विवाह में शामिल दूल्हे के दो रिश्तेदारों की कोरोना से मौत भी हो गई थी।
अब उत्तराखंड के देहरादून में लच्छीवाला क्षेत्र में हुई शादी में दूल्हे के साथ ही गांव के 28 लोग कोरोना संक्रमित हुए। यहां शादी में पहुंची पूर्व प्रधान गीता सावन भी संक्रमित हुई। वहीं दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमित में सभी सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन ने एहतियातन पूरे लच्छीवाला वार्ड नंबर एक की दो गलियों को कंटेनमेंट जोन बनाया है।
बताया गया कि दस दिसंबर को लच्छीवाला वार्ड नंबर एक निवासी अनिल सावन के बेटे की शादी थी। शादी समारोह में पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। दूल्हे सहित 28 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हुए हैं। 24 संक्रमित वार्ड नंबर एक में रहते हैं और चार अन्य संक्रमित और लच्छीवाला के टोंगिया नयागांव में रहते हैं। एहतियातन वार्ड नंबर एक में पूर्व प्रधान के साथ वाली दोनों गलियों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
अन्य लोगों को किया जा रहा है ट्रेस
स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी में शामिल हुए अन्य रिश्तेदारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि और कौन कौन लोग शादी में शामिल हुए। साथ ही उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके सैंपल लिए जाएंगे।
दूल्हे सहित तीन लोगों पर मिले सबसे पहले लक्षण
डोईवाला हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. एसके भंडारी ने बताया कि दो दिन पूर्व लच्छीवाला में सावन परिवार के दूल्हे सहित तीन सदस्यों को कोरोना के लक्षण नजर आए तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। तीनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उसके बाद टोंगिया नया गांव में रहने वाले इसी परिवार के चार सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद अन्य परिवारिक सदस्यों ने जांच कराई तो उनमें 21 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
डोईवाला क्षेत्र में पहली बार एक साथ आए इतने मामले
डोईवाला तहसील क्षेत्र में एक परिवार के इतने लोग संक्रमित होने का यह पहला मामला है। शादी समारोह में एक साथ काफी लोग शामिल हुए जिससे कोरोना संक्रमण तेजी से एक दूसरे में फैला। अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में नजर रख रही है ताकि अन्य मामलों को रोका जा सकें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
किसी बीमारी से बचने के लिए सुरक्षा उपाय अपनाना ही बेहतरीन बचाव है। धीरे-धीरे लोग इस ओर से लापरवाह होते चले जा रहे हैं। अभी कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है। वैक्सीन भी पूरी तरह कारगर है यह भी निश्चित तौर पर कोई नहीं कह सकता। कई लोगों में इसके साइड इफेक्ट भी हुए हैं। कुछ में वैक्सिनेशन के बाद भी कोरोना का विषाणु प्रवेश कर गया। इक्का दुक्का केस ऐसे भी हैं जिनमें रोगी की मौत भी हुयी है। वैक्सीन आ भी गयी तो यह शुरू में आम आदमी तक नहीं पहुँच पायेगी। इसलिए मास्क लगाना, हाथ धोना, दो से तीन मीटर की दुरी बनाये रखना ही बचाव का सर्वोत्तम तरीका है।