सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना का हमला, 50 फीसद कर्मचारी संक्रमित, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये घर से होगी सुनवाई
कोरोना की दूसरी लहर में देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

भारत में कोरोना के बढ़ते हमले के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। बेलगाम हो रही कोरोना की दूसरी लहर में देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते हुए शीर्ष न्यायालय के सभी जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अपने निवास से सुनवाई करेंगे। साथ ही कोर्ट को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है। संक्रमण के मामले सामने के बाद कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।