कॉलेज के वार्षिक समारोह में कोरोना का हमला, 43 मेडिकल छात्र हुए कोरोना संक्रमित
कॉलेजों के वार्षिक समारोह भी कोरोना के हब बनते जा रहे हैं। ऐसे ही एक समारोह के बाद जब छात्रों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया तो 43 छात्र संक्रमित पाए गए।

तेलंगाना के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ. जी. श्रीनिवास ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के डेल्टा के मुकाबले में करीब छह गुना अधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी माह के मध्य तक और केस आने की आशंका है और फरवरी माह में केसों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। ऐसे में सभी को सुरक्षा के लिहाज से सतर्क होना पड़ेगा।
तेलंगाना में करीम नगर जिले के डिस्ट्रिक्ट और हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर जुवेरिया ने बताया कि सरकार को वार्षिक दिवस समारोह और इसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। इस समारोह में शामिल कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। उन्होंने बताया कि अब तक 200 लोगों का टेस्ट किया गया है। सोमवार को कैंपस के सभी 1000 लोगों के टेस्ट के लिए विशेष कैंप लगाया गया है। सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है और सेनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज में भी फ्रेशर पार्टी में कई छात्र और अस्पताल का स्टाफ संक्रमित मिला था। संक्रमित पाए गए करीब पौने तीन सौ छात्र व स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लग चुकी थी। वहीं, महाराष्ट्र में वृद्धा आश्रम में 67 लोग संक्रमित मिले थे। इनमें 62 की उम्र 60 साल से अधिक है। इन सभी को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लग चुकी थी। ऐसे में आमजन के साथ ही वीआइपी को कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।