Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 30, 2025

दुनिया में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, दक्षिण कोरिया में तीन दिन में 14 लाख से ज्यादा मिले मरीज, भारत में राहत

भारत में भले ही कोरोना की तीसरी लहर थम रही है, वहीं, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना वायरस की लहर चिंताजनक रफ्तार से ऊपर जा रही है। दक्षिण पूर्व एशिया की बात करें तो चीन में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है।

भारत में भले ही कोरोना की तीसरी लहर थम रही है, वहीं, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना वायरस की लहर चिंताजनक रफ्तार से ऊपर जा रही है। दक्षिण पूर्व एशिया की बात करें तो चीन में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है। हॉन्ग कॉन्ग में कुल केस 10 लाख पार कर गए, जिनमें से 97 फीसद केस कोरोना की हालिया लहर में बीती फरवरी के बाद सामने आए हैं। वहां यह वायरस अब तक 5,401 जानें ले चुका है, जो चीन में 2019 में इन्फेक्शन फैलने के बाद से अब तक हुई मौतों (4,636) से भी ज्यादा है। शवों को रेफ्रिजेरेटेड शिपिंग कंटेनरों में रखना पड़ रहा है क्योंकि ताबूत खत्म हो गए हैं या बहुत मुश्किल से मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता साउथ कोरिया बढ़ा रहा है, जहां कोरोना के कुल मामले 90 लाख पार कर गए हैं। इनमें से 16% यानी 14 लाख से ज्यादा केस तो गुरुवार से शनिवार के बीच तीन दिन में आ गए।
यूरोप में फ्रांस, इंग्‍लैंड और इटली में एक हफ्ते के भीतर मामलों में 30 फीसद से ज्‍यादा की बढ़त देखी गई है। दुनियाभर में रोज आने वाले कोरोना के मामलों के औसम में पिछले हफ्ते के मुकाबले 12% का इजाफा हुआ है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों में यह उछाल ‘टिप ऑफ द आइसबर्ग’ है यानी महामारी जितनी बड़ी दिख रही है, असल में तस्वीर उससे ज्यादा भयावह है। महामारी इतनी जल्द खत्म नहीं होने वाली। हम लोग अभी महामारी के बीच में हैं।
डब्ल्यूएचओ ने इसके लिए तीन कारणों को जिम्मेदार ठहराया है। उसके मुताबिक ओमीक्रॉन के बीए।2 सब-वेरिएंट के स्‍पाइक प्रोटीन में पाए जाने वाले म्‍यूटेशंस रैपिड पीसीआर टेस्‍ट से भी पकड़ में नहीं आता है। यही नहीं, संस्था ने चेताते हुए कहा है कि बीए।1 और बीए।2 मिलकर एक नचा वेरिएंट तैयार कर सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि मास्क, दूरी और हाथों की नियमित सफाई जैसे नियमों का पालन करते रहें।
आंकड़ों से समझें भयावहता
सीएसएसई के अनुसार दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,717,219 और 970,804 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 43,004,005 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 516,281 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,584,800 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 657,098 लोगों की मौत हो चुकी है। 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (24,143,852), यूके (20,243,664), जर्मनी (18,412,185), रूस (17,264,828), तुर्की (14,663,508), इटली (13,724,411) और स्पेन (11,324,637) हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (356,327), मैक्सिको (321,806), पेरू (211,691), यूके (164,099), इटली (157,607), इंडोनेशिया (153,411), फ्रांस (141,869), ईरान (139,478) , कोलंबिया (139,415), अर्जेटीना (127,439), जर्मनी (126,686), पोलैंड (114,087), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (101,703) शामिल हैं।
भारत में कम हुए केस
दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप में फिर बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को नए सिरे से दिशा-निर्देश भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों पर नजर रखें। इसके साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग पर भी जोर दें। हालांकि देश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। साथ ही मौत के मामलों में भी कुछ राहत दर्ज की गई है। सोमवार 21 मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1549 नए मामले आए। इस दौरान 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 2652 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना के स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 4,24,67,774 हो हई है। वहीं, अब तक कोरोना के कुल 4,30,09,390 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कोरोना से देश में कुल 5,16,510 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25,106 है। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,81,24,97,303 वैक्सीनेशन हो चुका है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में रविवार 20 मार्च को कोरोना के 1761 नए संक्रमित और 127 मरीजों की मौत, शनिवार 19 मार्च को कोविड-19 के 2075 नए केस और 71 मौत, शुक्रवार 18 मार्च को कोविड-19 के 2,528 नए केस और 149 लोगों की मौत, गुरुवार 17 मार्च को कोरोनावायरस के कुल 2539 नए मामले और 60 लोगों मौत, बुधवार 16 मार्च को कोविड-19 के 2876 नए केस और 98 मौत, मंगलवार 15 मार्च को कोविड 19 के 2568 नए केस और 97 लोगों की मौत, सोमवार 14 मार्च को कोविड-19 के 2503 नए केस और 27 लोगों की मौत, रविवार 13 मार्च को कोरोना के 3116 नए केस और 47 लोगों की मौत हुई थी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page