उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 51 हजार के पार, 5493 मिले नए संक्रमित, 107 की मौत, शादी में अब 25 लोगों की अनुमति

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को कोरोना के कुल एक्टिव केस 51127 हो गए। पिछले 24 घंटे के भीतर 5453 संक्रमित मिले और 107 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 30 अप्रैल को 122 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी। मौत के ये अब तक से सर्वाधिक आंकड़ा है। 28 अप्रैल को सर्वाधिक 6954 नए संक्रमित मिले थे। इसी माह अप्रैल में ये सातवीं बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, दूसरी बार छह हजार का आंकड़ा गुरुवार को पार हुआ था। प्रदेश भर में टीकाकरण अभियान जारी है। शनिवार को 249 केंद्र में 70175 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं, अब शादी के साथ ही विभिन्न आयोजनों में लोगों की उपस्थिति की अधिकतम सीमा 25 कर दी गई।
3644 लोगों ने दी कोरोना को मात
शनिवार को 3644 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में करोना के कुल संक्रमितों की संख्या 186014 हो गई है। इनमें से 128209 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2731 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में
कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित शनिवार को भी देहरादून में मिले। यहां 2266, नैनीताल में 810, हरिद्वार में 578, उधमसिंह नगर में 503, पौड़ी गढ़वाल में 330, अल्मोड़ा में 163, टिहरी में 153, बागेश्वर में 146, पिथौरागढ़ में 135, चंपावत में 128, चमोली में 116, उत्तरकाशी में 106 संक्रमित मिले।
बढ़ाए जा रहे हैं कंटेनमेंट जोन, 256 स्थानों पर लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 237 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 58, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 43, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 56, उधमसिंह नगर में 42, चंपावत में 18, चमोली में तीन, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में 3, पिथौरागढ़ में एक कंटेनमेंट जोन है।
कई शहरों में कर्फ्यू
देहरादून में देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरर्बटपुर, मसूरी, डोईवालाऔर ऋषिकेश, नैनीताल में हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं, पौड़ी में कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला, टिहरी के कई कस्बों, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार आदि में तीन मई तक कर्फ्यू है। ये तीन मई की सुबह तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। अन्य स्थानों पर हर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू है। वहीं, कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।