Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 17, 2025

कांग्रेस में टिकट नहीं बन रही है इन सीटों पर सहमति, दोबारा होगी स्क्रिनिंग, पहली सूची 20 जनवरी तक हो सकती है जारी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस दिग्गजों को लंबी कसरत करनी पड़ रही है। बार बार विवाद की स्थिति पैदा होने से अभी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस दिग्गजों को लंबी कसरत करनी पड़ रही है। बार बार विवाद की स्थिति पैदा होने से अभी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है। शनिवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी के सभी सदस्य, प्रदेश प्रभारी व तीनों सह प्रभारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौजूद माथा पच्ची करते रहे। इसके बावजूद इसमें कोई सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 20 जनवरी के आसपास ही जारी होगी। विवादित सीटों पर तो नामांकन के अंतिम दिनों में ही प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि पहले आम सहमति से टिकट तय करने का प्रयास किया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच कई टिकटों को लेकर मतभेद गहरा गए। इससे पहले दो दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 45 सीटों पर सहमति बनी थी। अब करीब डेढ़ दर्जन सीटों को लेकर मतभेद का असर अन्य सीटों पर भी पड़ता नजर आ रहा है, जिन पर पहले सहमति बन चुकी थी।
शनिवार शाम पांच बजे से देर रात तक दिल्ली में चली बैठक में सहमति वाले 50 टिकटों पर मंथन हुआ तो मतभेद फिर सामने आए। सीईसी के सामने 20 सीटों पर कई दावेदार हैं। साथ ही विवादों वाली कुल सीटों की संख्या 28 तक बताई जा रही है। इसके बाद सीईसी ने स्क्रीनिंग कमेटी को प्रत्याशियों के पैनल की पूरी सूची ही वापस कर दी। कमेटी को टिकटों की दोबारा समीक्षा करने को कहा गया है। दरअसल जिन सीटों पर तीन से चार दावेदारों के नाम का पैनल तैयार किया गया है, सीईसी ने उन पर भी सहमति बनाने पर जोर दिया है। बताया तो ये भी जा रहा है कि भाजपा व अन्य दलों से कुछ कद्दावर नेता कांग्रेस का रुख कर सकते हैं। इसे भांपकर टिकट को लेकर पार्टी ने भी संभावना के द्वार खुले रखे हैं। ऐसे में सूची जारी होने में देरी हो सकती है। वहीं, टिकट के कई दावेदार तो दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए हैं।
कांग्रेस विधायकों के तय हैं टिकट
केदारनाथ- मनोज रावत, जागेश्वर-गोविंद सिंह कुंजवाल, चकराता-प्रीतम सिंह, रानीखेत-करन माहरा, धारचूला-हरीश धामी, आदेश चौहान, भगवानपुर-ममता राकेश, पिरान कलियर-फुरकान अहमद एवं मंगलौर-काजी निजामुद्दीन।
इन विधानसभा सीटों पर बन चुकी थी सहमति
धर्मपुर-दिनेश अग्रवाल, विकासनगर-नवप्रभात, राजपुर रोड-राजकुमार, डोईवाला-हीरा सिंह बिष्ट, गंगोत्री-विजयपाल सजवाण, प्रतापनगर-विक्रम सिंह नेगी, देवप्रयाग-मंत्री प्रसाद नैथानी, थराली-प्रो जीतराम, बदरीनाथ-राजेंद्र सिंह भंडारी, श्रीनगर-गणेश गोदियाल, कोटद्वार-सुरेंद्र सिंह नेगी, पौड़ी-नवलकिशोर, चौबट्टाखाल-राजपाल बिष्ट, चम्पावत-हेमेश खर्कवाल, लोहाघाट-खुशाल सिंह, कपकोट-ललित फस्र्वाण, बागेश्वर-बाल कृष्ण, हल्द्वानी-सुमित हृदयेश, नैनीताल-संजीव आर्य, रामनगर-रंजीत रावत, लालकुआं-हरीशचंद्र दुर्गापाल, कालाढूंगी-प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा-मनोज तिवारी, सोमेश्वर-राजेंद्र बाराकोटी, सल्ट-गंगा पंचोली, द्वाराहाट-मदन सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़-मयूख महर, गंगोलीहाट-नारायण राम आर्य, खटीमा-भुवन कापड़ी, बाजपुर-यशपाल आर्य, नानकमत्ता-गोपाल सिंह राणा, गदरपुर-राजेंद्र पाल सिंह, रुद्रपुर-तिलकराज बेहड़, सितारगंज-मालती विश्वास, काशीपुर-मनोज जोशी, लक्सर-तसलीम अहमद, राजपाल सिंह-झबरेड़ा एवं ज्वालापुर-एसपी सिंह इंजीनियर।
इन सीटों पर चल चल रहा है विवाद
सहसपुर, देहरादून कैंट, रायपुर, डोईवाला, मसूरी, ऋषिकेश, टिहरी, धनोल्टी, घनसाली, पुरोला, यमुनोत्री, हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, भेल रानीपुर, किच्छा, लैंसडौन व रुद्रप्रयाग, रुड़की, खानपुर, कर्णप्रयाग।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *