भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच डिबेट में विवाद, कांग्रेसी रहे चुप, आप ने लपका मुद्दा, कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
टेलीविजन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीच शब्दों की मर्यादा को लेकर उठे विवाद को लेकर कांग्रेसी तो चुप बैठे रहे, वहीं, इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने लपक लिया।

मुद्दे लपकने में भी कांग्रेसियों से आगे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी चल रही है। कांग्रेसी तो कई बार तमाशा देखते नजर आते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी एक एक मुद्दों को पकड़कर प्रदेश भर में प्रदर्शन करने से नहीं चूकती। ऐसा ही एक घटना को भी आप ने मुद्दा बना लिया। टीवी चैनल में चल रही डिबेट के दौरान कैबिनेट मंत्री ने आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली देने की योजना पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ्त बांटकर हरामखोर बनाया जा रहा है। हालांकि कैबिनेट मंत्री ये भूल गए कि उनकी सरकारें भी तो यही कर रही है। देश में 80 करोड़ जनता गरीब है या बना दी गई है। उन्हें मुफ्त राशन दिया जा रहा है। यूपी में भी कई कार्यक्रमों में चाहे लैपटॉप हो या कुछ और, मुफ्त चीजें बांटी जा रहा है। लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए रोजगार तो है नहीं, लेकिन मुफ्त बांटकर ही राजनीतिक पार्टियों चुनावी नैया पार करने की जुगत में जुटी हैं।
कैबिनेट मंत्री के बयान पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उन्हें टोका तो वे और बिफर पड़े। आज आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के जरिये कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पर जमकर हमला बोलते हुए उनकी कडी निंदा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुंह में राम और बगल में छुरी वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। बीजेपी के मंत्री और सरकार के शासकीय प्रवक्ता, सुबोध उनियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता के लिए ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो बिल्कुल अशोभनीय है।
उन्होंने कहा कि राम के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी के नेता द्वारा प्रदेश की जनता को अपशब्द कहना बीजेपी की ओछी राजनीति को दर्शाता है। उनके बयान उनकी बेशर्मी को उजागर कर रहे हैं कि कैसे वो प्रदेश की महान जनता का अपमान करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो मंत्री उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को गाली दे, वो मंत्री नहीं उत्तराखंड के लिए कलंक है और ऐसे मंत्री को नैतिकता के आधार पर सीएम धामी को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां जनता के हक और अधिकार की बात होती है, वहां बीजेपी के नेताओं का दोहरा चरित्र हमेशा सामने आता है। जो नेता जनता के पैसों पर ऐश कर रहे, मुफ्त बिजली, गाड़ी, घर सारी सहूलियतें ले रहे हैं, वो नेता जब आम आदमी के हक की बात पर उसको गाली दे रहे हैं। हराम खोर कह रहे हैं। देवभूमि की जनता को हराम खोर कहने वाले सुबोध उनियाल को शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब इनके बडे नेता कोई योजना शुरू करते हैं तो बडे बडे होर्डिंग लगाकर उसका प्रचार प्रसार किया जाता है। जब आप पार्टी जनता के अधिकार की बात करती है, जब भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले नेताओं की बात करती है, तो इन्हें मुफ्तखोरी नजर आने लगती है।
उन्होंने कहा कि किसी भी नेता के पास जब कोई तर्क नहीं होता, तो वो इस तरह के बयान मीडिया के माध्यम से देते हैं। बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी है और उनके कुख्यात जो एजेंडे हैं, उन पर ही बीजेपी चुनाव लड़ना चाहती है। आप की काम करने की राजनीति और बढ़ती लोकप्रियता का बीजेपी के नेताओं के पास कोई काट नहीं है। इनके बयानों से इनकी बौखलाहट देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली की योजनाएं मुफ्त खोरी होती, तो दिल्ली की जनता तीन बार आप को सत्ता नहीं सौंपती ।
उन्होंने आगे कहा कि सुबोध उनियाल जो कल तक कांग्रेस का पिटठू ढोते थे, वो अब मंत्रीपद के लालच में बीजेपी में आकर मंत्री बने बैठे हैं। सुबोध उनियाल लालच में ना जाने क्या क्या काम कर रहे हैं, लेकिन जब जनता के लिए काम की बात हो तो वो प्रदेश की जनता को सार्वजनिक मंच से गाली देने से बाज नहीं आते हैं। आप पार्टी इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे दल बदलू नेता उत्तराखंड की सियासत पर एक गहरा कलंक हैं। इन जहरीले सांपों के दांत अब आने वाले चुनावों में जनता ही तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सुबोध उनियाल को प्रदेश की जनता से इन बयान के लिए तुंरत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बताया पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं ने आज मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को गाली देने को लेकर सभी 70 विधानसभाओं में मंत्री सुबोध उनियाल और सरकार का पुतला फूंक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।