Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 20, 2024

उत्तराखंड के मंत्री के विवादित बोल, इंदिरा और राजीव की हत्या को बताया एक्सीडेंट, शहादत मानने से किया इनकार, कांग्रेस का प्रदर्शन आज

1 min read

अपने जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। ये बयान अब चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने ये मानने से इनकार कर दिया है कि इंदिरा और राजीव गांधी ने शहादत दी थी। गणेश जोशी ने उन दोनों की हत्या को एक एक्सीडेंट बताया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के मंत्री ने कहा है कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की हत्याएं शहादत नहीं, हादसा थीं। राज्य के कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कहा कि शहादत पर गांधी परिवार का एकाधिकार नहीं है। आजादी की लड़ाई में भगत सिंह, सावरकर, चंद्र शेखर आजाद ने शहादत दी है। गांधी परिवार के सदस्यों के साथ जो हुआ वह हादसा है। हादसों और शहादत में फर्क है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दरअसल, श्रीनगर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने अपने पिता और दादी की हत्या को लेकर कहा था कि मैंने हिंसा सही है, देखी है। जो हिंसा करवाते हैं, मोदीजी, अमित शाह जी, अजीत डोभाल जी, वो हमारे दर्द को समझ नहीं सकते। वहीं, लाल चौक पर राहुल गांधी के तिरंगा फहराने पर बीजेपी का बयान आया था। इसमें कहा गया था कि राहुल गांधी को यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाये गये बेहतर माहौल की वजह से ही वह श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बीजेपी के इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे दी थी। कश्मीर घाटी के हालात का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर घाटी में स्थिति इतनी अच्छी है, तो बीजेपी नेता या गृह मंत्री अमित शाह जैसा कोई व्यक्ति जम्मू से लाल चौक तक पैदल मार्च क्यों नहीं करते? राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए अब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री का बयान आया। इसे लेकर अब कांग्रेस में उबाल है। साथ ही आज कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राहुल की इस बात को लेकर गणेश जोशी कहा कि कोई भी शख्स अपनी समझदारी के मुताबिक ही बात कर पाएगा। मुझे राहुल गांधी की समझदारी पर तरस आता है। राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में बिना किसी परेशानी के यात्रा पूरी कर पाए, क्योंकि पीएम मोदी ने यहां के हालात बदल दिए हैं। जोशी ने राहुल की यात्रा पूरी होने का श्रेय पीएम मोदी को दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जोशी ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा बिना रुकावट पूरी होने का क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है। अगर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटाया गया होता तो प्रदेश में हालात कभी सामान्य नहीं होते। राहुल गांधी कभी लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहरा पाते। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने लाल चौक पर तिरंगा तब फहराया था, जब यहां आतंक चरम पर था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को श्रीनगर में खत्म हो गई। राहुल ने क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 35 मिनट लंबी स्पीच दी। राहुल ने कहा, ‘यहां पर हम 4 दिन पैदल चले। गारंटी देता हूं कि भाजपा का कोई नेता ऐसे नहीं चल सकता है। इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, इसलिए क्योंकि वे डरते हैं। कश्मीरियों और फौजियों की तरह मैंने अपनों को खोने का दर्द सहा है। मोदी-शाह यह दर्द नहीं समझ सकते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए थे। राहुल की सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी। खड़गे ने गृह मंत्री से इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की। साथ ही यात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की थी। श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कॉन्फ्रेंस में कहा- आर्टिकल 370 पर हमारा स्टैंड क्लियर है। हमारी वर्किंग कमेटी में इसकी चर्चा हुई है, इसके दस्तावेज दिखा दूंगा। हम जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली चाहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पूरी हो गई। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया है। कांग्रेस के सीनियर लीडर्स में शामिल एक पूर्व मंत्री ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा- भारत जोड़ो यात्रा के जरिए हम राहुल गांधी की नई इमेज तैयार करने में कामयाब रहे हैं। करीब पांच महीने बाद राहुल जनता से जुड़े गंभीर नेता के तौर पर सामने आए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी की ओर से गाँधी परिवार के बारे मे की गई अनर्गल बयानबाजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की शहादत को हादसा बताये जाने की उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने घोर निंदा की। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी के मुताबिक, भाजपा सरकार के मंत्री के अनर्गल बयान के विरोध मे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज एक फरवरी को प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों मे भाजपा एवं उसके मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *