बिजली के तारों में उलझा मिला विभागीय संविदा कर्मी, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। वह बिजली के तारों में उलझा मिला। जब तक उसे अस्पताल ले गए तब तक मौत हो चुकी थी।

देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। वह बिजली के तारों में उलझा मिला। जब तक उसे अस्पताल ले गए तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक मूल रूप से सहारनपुर निवासी था।
राजपुर थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह सिटी कन्ट्रोल रूम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त मिली कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक व्यक्ति को कंरन्ट लग गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति बिजली के पोल पर तारों के बीच फंसा हुआ है।
पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति को पोल से नीचे उतारा। प्राइवेट वाहन से उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त ऋषिपाल (40 वर्ष ) पुत्र रघुबीर सिंह निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। लोगों ने बताया गया कि वह संविदा में बिजली विभाग में काम करता था। बिजली के पोल पर लाइन ठीक करने के दौरान करंट लगने से वह झुलस गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत दुखद, घनघोर लापरवाही