आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी, कोरोना टेस्ट में मुखर हुई पार्टी, अब यहां भी खुला कार्यालय
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी में लोगों को शामिल कराने का अभियान जारी है। साथ ही पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। पार्टी ने हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना टेस्ट घोटाले पर सरकार पर सवाल खड़े किए।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी में लोगों को शामिल कराने का अभियान जारी है। साथ ही पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। पार्टी ने हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना टेस्ट घोटाले पर सरकार पर सवाल खड़े किए। वहीं, रायपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने कार्यालय खोल दिया। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आप ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसी के तहत सरकार पर हमले के साथ ही अपना कुनबा बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं।देहरादून में आप पार्टी प्रदेश कार्यालय में आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी की मौजूदगी में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान समाजसेवी गणेश कुड़ियाल ने अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। इन सभी को प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने टोपी और माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि आप पार्टी से लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। आज प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं से महरूम है, लेकिन सरकार को इससे कोई भी सरोकार नहीं है। सड़क, स्वास्थय, शिक्षा,बेरोजगारी जैसे मुद्दे आज भी लोगों के लिए बड़ी समस्या हैं। इनसे निजात दिलाने में सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। ऐसे में अब आप पार्टी लोगों के लिए नई उम्मीद बनकर आई है। इसमें लोगों का विश्वास लगातार बढ रहा है।
आप पार्टी में शामिल हुए गणेश कुडियाल ने कहा कि वो कई वर्षों से समाजसेवा कर रहे हैं। और इसके साथ ही वो व्यवसायी भी हैं। अब उन्हें आप पार्टी में आने से एक नई राह मिल चुकी है। इससे जुडकर वो अब लोगों के सपनों को साकार करने में हर मुमकिन कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री डोईवाला अशोक सेमवाल, प्रदेश सचिव भरत सिंह, महिला नेत्री डिंपल सिंह के नेतृत्व में फलेश्वर पैन्यूली, महेन्द्र सिंह, बृजेश, प्रदीप, शमशाद, रमेश शर्मा, अरुण आदि ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
अधिकारियों से लेकर हर भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ हो जांच
आप प्रवक्ता नवीन पीरशालि ने हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले मामले पर एक सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि जिस तरह से हरिद्वार में टेस्ट के नाम पर इतना बड़ा घोटाला हुआ उससे पूरे प्रदेश में हर टेस्टिंग का ऑडिट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हरिद्वार में सरकार की पोल खुल चुकी है, तो सूबे के मुख्यमंत्री इसको अपने कार्यकाल से पहले का मामला बता कर इतिश्री करने की कोशिश कर रहे हैं। कुंभ को समाप्त हुए पूरे 2 महीने हो चुके हैं। अब कुंभ में हुई कोरोना जांच का खुलासा हो रहा है जो बडा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि जिस जिम्मेदार अधिकारी को पूरी प्रक्रिया को मॉनिटर करना था, उसकी भी लापरवाही भी सैकड़ों लोगों की जान को खतरा पैदा कर सकती थी। इसके लिए सरकारी व्यवस्था और मुख्यमंत्री पूरी तरह जिम्मेदार हैं।
रायपुर विधानसभा में खुला आम आदमी पार्टी का कार्यालय
आम आदमी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है। इसी क्रम में आज रायपुर विधानसभा का कार्यालय आइटी पार्क के पास खोला गया। इसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (अ.प्रा.) कोठियाल ने किया।
इस अवसर पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरोना को रोकने में तीरथ सरकार बिल्कुल नाकाम साबित हुई है। जनता इस बार भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कि प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया, जितेंद्र पंत, कुलदीप सहदेव, धर्मेंद्र ठाकुर, राजीव तोमर, पंकज अरोड़ा आदि उपस्तिथ थे।




