नवरात्र के पहले दिन ही भारत को राहत, एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला टूटा
कोरोना के बढ़ते मामले भारत की चिंता बढ़ाते जा रहे थे। वहीं, राहत की बात ये है कि पहले नवरात्र से दुनियां में सबसे ज्यादा मामले भारत में मिलने का सिलसिला टूट गया है। ये बात एक दिन में मिलने वाले मामलों की हो रही है। भारत में लगातार 74 दिन तक दुनियां में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। पहले नवरात्र 17 अक्टूबर को यह सिलसिला टूट गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 17 अक्टूबर को अमेरिका में बीते 24 घंटों में 63,044 नए मामले सामने आए जो दुनिया मे सबसे ज्यादा हैं।
भारत में 4 अगस्त से लगातार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे थे। 17 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 24 घंटों में 62,212 नए मामले सामने आए, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा कुल मामले 78,96,895 सामने आए हैं।
कोरोना के मामले में दूसरे पायदान पर खड़े भारत में अब तक 74,32,680 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में बीते 24 घंटों में 874 मौत हुईं। यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा कुल 2,16,073 मौत हुई हैं। बीते 24 घंटों में भारत में 837 मौत हुई। जो दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1,12,998 मौत हुई हैं। जो दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।