उत्तराखंड में कोरोना से मौत का नहीं थम रहा सिलसिला, आज हुई 12 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों का मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी विभिन्न अस्पतालों में 12 लोगों की मौत हुई। आज कोरोना के 482 लोग नए संक्रमित मिले। साथ ही 444 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 72642 हो गई। इनमें से 66147 लोग स्वस्थ हुए। अब तक प्रदेश में कोरोना से 1185 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4658 हैं। आज भी देहरादून में सर्वाधिक 157 नए कोरोना संक्रमित मिले। नैनीताल में 59, हरिद्वार में 50, पौड़ी में 47, चमोली में 41 कोरोना संक्रमित मिलने से साफ है कि पर्वतीय जनपदों की स्थिति भी सही नहीं है।



