कांग्रेस नेता का पुराना वीडियो वायरल कर किया दुष्प्रचार, यमुनोत्री प्रभारी अभिनव थापर ने थाने में दी तहरीर
त्तराखंड कांग्रेस कमेटी के यमनोत्री विधानसभा प्रभारी अभिनव थापर ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के खिलाफ सोशल मीडिया में किए जा रहे दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए उत्तरकाशी जिले के बड़कोट थाने में तहरीर दी।

अभिनव के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं नगरपालिका बड़कोट के पूर्व चेयरमैन अतोल सिंह रावत का पुराना वीडियो एडिट करके असामाजिक तत्वों ने वायरल किया है। इसमें वह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीपक बिजल्वाण के खिलाफ बोल रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश महासचिव अतोल सिंह रावत ने अपने यमनोत्री विधानसभा के प्रभारी अभिनव थापर से चर्चा कर अवगत कराया कि यह पुराना वीडियो और एडिट किया गया है। यह वीडियो उस समय का है जब दीपक बिजल्वाण ने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की थी। आज वह कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के पक्ष में काम कर रहे है।
अतोल सिंह रावत ने इस वीडियो की घोर निन्दा की। प्रभारी अभिनव थापर के नेतृत्व में अतोल सिंह रावत सहित कांग्रेसजनों ने पुलिस थाने बड़कोट थाने पहुंचकर तहरीर की। साथ ही पुलिस से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजन अब पार्टी के निर्णय के साथ हैं। इस मौके पर विजयपाल रावत, जनमेजय पंवार, जगजीत रौतेला आदि भी थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।