होली के दिन भी कांग्रेस की चुनावी कसरतः प्रत्याशियों की छठी सूची जारी, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक नाम का एलान
होली के त्योहार के दिन भी कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर कसरत जारी रही। आज 25 मार्च को कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। पांच उम्मीदवारों की इस लिस्ट में चार राजस्थान के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने इस लिस्ट में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर वहीं ओम बिरला के सामने कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया है। इसके अलावा तमिलनाडु की तिरुनलवेली लोकसभा सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया गया है। लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। मतगणना चार जून को होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि प्रह्लाद गुंजल हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनका मुकाबला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से होगा। कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को तीसरी बार बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है। बिरला इससे पूर्व तीन बार विधायक रह चुके हैं। तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से प्रहलाद गुर्जर को उनके सामने उतारा है। प्रहलाद गुर्जर का सीधा टक्कर बीजेपी प्रत्याशी और कोटा सीट से मौजूदा सांसद ओम बिरला से है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सविता मीणा का काटा टिकट
कांग्रेस पार्टी की तरफ से दौसा लोकसभा सीट से मुरारी मीणा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। 2019 में दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार पार्टी की तरफ से सविता मीणा का टिकट काट दिया गया है और उनके पति मुरारी मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें सूची
कांग्रेस पार्टी की तरफ से रविवार 24 मार्च को ही उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। राजस्थान में जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है। इसमें पार्टी की तरफ से जयपुर सीट से सुनील शर्मा का टिकट काट दिया गया था। उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि नफरत से जिनता नाता है, उसका कांग्रेस से कोई रिश्ता नहीं हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब तक 192 उम्मीदवारों के नामों का एलान
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की चौथी सूची जारी की गई थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था। कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी थी। इससे पहले 21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था। कांग्रेस की पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। ऐसे में अब तक कांग्रेस ने 192 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।