उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस का प्रचार असरदार, पांचों सीटों पर कांग्रेस फहराएगी परचमः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने लोकसभा के लिए कल होने वाले मतदान में प्रदेश की प्रबुद्ध जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही दावा किया कि चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने जो राज्य की जनता से जुड़े सरोकारों को चुनावी मुद्दा बनाया, उसका जनता पर गहरा असर हुआ है। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए दावा किया की प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट कांग्रेस की झोली में आएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले व अग्निपथ योजना के मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को कठघरे में खड़ा करने में सफल रही। भाजपा इन मुद्दों पर जनता के सामने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। धस्माना ने कहा कि भाजपा के पांचों प्रत्याशी जनता को अपनी कोई उपलब्धि या काम बता नहीं पाए। केवल मोदी जी के नाम पर वोट मांगते रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को न्याय, अग्निपथ योजना को समाप्त करने के साथ साथ पांच न्याय योजना के नाम पर वोट की अपील की। इसका असर जनता पर पड़ा है। उन्होंने ने उत्तराखंड की जनता से कल भारी संख्या में बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।