देहरादून में कांग्रेसियों ने किया स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों से जनता को हो रही परेशिानियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया। इस मौके पर परेशानियों का समाधान करने की मांग को लेकर स्मार्ट सिटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही चेतावनी गई है कि यदि एक सप्ताह तक व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा गया तो कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता कौलागढ़ रोड स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे। वहां कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य में घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है। रात को देखरेख करने वाला कोई नहीं है। नाली, नालों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन उसमें सीमेंट आदि की मात्रा भी नाकाफी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर खुदाई के दौरान सीवर लाइन व पानी की लाईनें टूट कर आपस में भिड़ी हुई हैं। इससे लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जहां पहले से पानी व सीवर लाईनें हैं, वहां पर दोबारा लाइनें डाली जा रही है। कई स्थानों पर टाइले बिलकुल ठीक ठाक थी, लेकिन उन्हें उखाड़कर दोबारा लगाई जा रही है। ऐसे में जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है। फुटपाथ में जहां स्ट्रीट लाईटें ठीक थी, उन्हें भी उखाडा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ईसी रोड पर कुछ दिनों पहले सड़कों के बीचों बीच विद्युत पोल लगवाये गये थेष उनमें तार भी लगा दिये गये थे। फिर उन्हें अचानक उखाड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन के मैनहाल के ढक्कन काफी उठा दिये हैं, जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। सडकों पर स्मार्ट सिटी के गड्ढे खुदे हुए हैं और जल्द ही इन्हें ठीक कराया जाना चाहिए। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जल्द ही कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस देहरादून महानगर के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, जगदीश धीमान, प्रकाश नेगी, राजेश उनियाल, राहुल शर्मा, नागेश रतूडी, दीपा चौहान, सचिन थापा, मुकेश सोनकर, अमित भंडारी, महेन्द्र रावत, अमित अरोडा, दीपा चौहान, दिवेन्द्र कौर, राकेश पवार, राजेन्द्र ममगांई, कैलाश अग्रवाल, चन्द्रा सुन्दरियाल, शशि भूषण, अमित कोडियाल, नीरज कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।