पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में लोनिवि सचिव से मिले कांग्रेसी, एलिवेटेड रोड को लेकर उठाए सवाल
उत्तराखंड की राजधानी रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर सरकार की ओर से कसरत की जा रही है। इन नदियों के किनारे बनी मलीन बस्तियों में हजारों घर बने हैं। ऐसे में यहां रहने वालों में भी उहापोह की स्थिति बनी है कि कब उनके घरों में बुलडोजर चल जाए। देहरादून में राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार के नेतृत्व में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे से मुलाकात की। उन्होंने सचिव से एलिवेटेड रोड पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर राजकुमार ने कहा कि नदी रिस्पना और बिन्दाल में एलिवेटेड फोर लेन रोड के प्रस्ताव से संबंधित समाचार विभिन्न मीडिया के जरिये ज्ञात हुआ है। इसमें कहा गया है कि नदी रिस्पना पर हरिद्वार रोड पुल से राजपुर रोड, सहस्त्रधारा मार्ग पर नागल पुल, सहस्त्रधारा क्रसिंग और धोरण पुल तक सड़क बनेगी। इसी तरह से बिन्दाल नदी पर यह एलिवेटेड रोड, हरिद्वार बाई पास पर कारगी के पास बिन्दाल पुल से शुरू होकर राजपुर तक जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नदी रिस्पना एवं नदी बिन्दाल क्षेत्र में रह रहे लोग समझ नहीं पा रहे है कि यह फोर लेन रोड कितनी चौड़ी होगी। साथ ही नदी के किनारों पर कितने मकान इसकी जद में आएंगे। ऐसे में इन नदियों के किनारे की बस्तियों में भय का माहौल बना रखा है। क्योंकि हजारों मकान इन नदियों के किनारे हैं। ऐसे में पहले लोगों को इस एलिवेटेड रोड की डीपीआर से अवगत कराया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों में भय की स्थिति को खत्म किया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, राजेश पवार शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।