देहरादून में नगर निगम आयुक्त से मिले कांग्रेसी, गिनाई ये समस्याएं
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें शहर की विभिन्न समस्या गिनाई। इस दौरान उन्हें समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन के माध्यम से लालचन्द शर्मा ने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि ग्रीष्मकालीन मौसम की शुरूआत हो चुकी है। देहरादून महानगर में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य निरंतर जारी हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गढढों के चलते जगह-जगह पानी जमा हो रहा है। सड़कों तथा नालियों में खुदाई के कारण मलवा जमा हो गया है। सारे शहर की नालियां चोक पडी हुई हैं। नालियों में जमा पानी में बदबू के साथ-साथ तरह-तरह की बीमारियों के कीटाणु पैदा कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचन्द शर्मा ने कहा कि महानगर के वार्डों में नगर निगम की ओर से होने वाली फॉगिंग ठीक से नहीं हो पा रही है। ऐसे में शहर में डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद ही बरसात शुरू हो जाएगी। इससे स्थिति भयावाह हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने यह भी अवगत कराया कि जहां एक ओर खुदाई के चलते नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा वार्डों से कूड़ादान भी हटा दिये गये हैं। इसके कारण सफाई कर्मियों को सडक व नालियों का कूडा डालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रातः काल के समय निगम की ओर से कूडा उठान के लिए भेजी गई गाडी के कारण सभी कर्मचारी कुड़ा डालने में व्यस्त हो जाते हैं। इसके चलते वे सफाई का काम नहीं कर पाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कूडा उठाने के लिए लगाई गई गाडियां समय पर नहीं आती हैं। ऐसे में सफाई कर्मचारी वाहन का इंतजार करते हैं। वहीं, वे कूड़ा उठान का कार्य भी रोक देते हैं। इससे शहर का कूडा उठान नियमित रूप से नहीं हो पाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि महानगर के वार्डों में स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी हुई हैं। कई जगह स्ट्रीट लाइटें नही लगी हैं। इसके कारण आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। उन्होंने जन स्वास्थ्य को देखते हुए देहरादून महानगर के सभी वार्डों में फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वार्डों में प्रत्येक दिन सुबह और शाम के समय भी कूडा उठान के लिए वाहन उपलब्ध कराने, सभी वार्डों में मुख्य स्थानों पर स्ट्रीट लाईटें लगाने, बरसात शुरू होने से पूर्व महानगर के सभी वार्डों की नालियों की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उपस्थित राजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि महानगर के अन्तर्गत अतिक्रमण के नाम पर मलिन बस्तियों से छेड़छाड़ ना की जाए। उन्होनें कहा कि 1992 से जिन बस्तियों पर हाउस टैक्स लगा हुआ है, उसमें सरकार ने रोक लगाई हुई है। उसे पुनः शुरू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में दीप बोहरा, आनन्द त्यागी, संगीता गुप्ता, बिटटु चौधरी, दीपा चौहान, सोम वाल्मीकि, सुरेश कुमार, गुल मोहम्मद, अनुराग गुप्ता आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।