Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 31, 2025

सड़क से सदन तक बीजेपी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, अडानी महाघोटाले को लेकर 22 अगस्त को ईडी कार्यालय पर होगा प्रदर्शनः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के ताजा खुलासे ने यह सिद्ध कर दिया है कि अडानी महाघोटाले में सेबी प्रमुख की संलिप्तता है। पूरे घोटाले को मोदी सरकार का संरक्षण है। इसलिए इस महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाए जाने की मांग कांग्रेस व इंडिया गठबंधन कर रहे हैं। वहीं, मोदी सरकार जिस तरह जेपीसी की मांग नहीं मान रही है और पूरी भाजपा अडानी के बचाव में उतर आई है, इससे यह सिद्ध हो गया है कि यह घोटाला केंद्र सरकार की सह पर हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में धस्माना ने कहा कि इतने खुलासे होने के बावजूद आज तक ईडी चुपचाप बैठी है। वहीं, विपक्षी नेताओं पर केवल आरोप लगने पर ईडी हरकत में आ जाती है। उन्होंने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार इस पूरे महाघोटाले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी से कराए। साथ ही ईडी को इस पूरे महाघोटाले का संज्ञान ले कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आगामी 22 अगस्त को राज्य की राजधानी देहरादून में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। धस्माना ने कहा कि केवल विधायकगण गैरसैण सत्र की वजह से प्रदर्शन की अनिवार्यता से मुक्त रहेंगे। वे विधानसभा में इस संबंध में प्रतीकात्मक विरोध कर सकते हैं, बाकी सभी लोगों का इस प्रदर्शन में रहना आवश्यक है। धस्माना ने कहा कि प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हो कर राजपुर रोड, घंटाघर दर्शनलाल चौक से होता हुआ बुद्धा चौक और फिर ईडी कार्यालय पहुंचेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस नेता धस्माना ने 13 अगस्त को देहरादून के आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बलात्कार व हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है। उन्होंने कहा कि कभी उधमसिंह नगर में महिला की हत्या, तो कभी नर्स का रेप, तो कभी बहादराबाद में नाबालिग के साथ भाजपा नेता द्वारा बलात्कार, अब राजधानी के आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार यह सिद्ध कर रहा है कि प्रदेश में कानून का डर अपराधियों के दिल दिमाग में रत्ती भर भी नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाढ़ सी आ गई। इस प्रकार के अपराधियों को पता चल गया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है और खास तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। धस्माना ने कहा कि जब पुलिस चौकी के सामने आईएसबीटी में एक नाबालिग बच्ची के साथ बस के अंदर सामूहिक दुष्कर्म हो सकता है, तो पूरे प्रदेश के दूर दराज के वीरान स्थानों पर महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है, यह कल्पना से परे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस मुद्दे पर राज्य में धराशाई पड़ी कानून व्यवस्था पर सड़क सौर सदन दोनों जगह सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी। उन्होंने कहा कि आगामी गैरसैण विधानसभा सत्र में पार्टी के विधायक इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी व प्रदेश प्रवक्ता शीश पाल सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Test inteligence Prostě 9 sekund V 8 sekundách nelze najít tvář umělce na obraze - Preprostý IQ test: Najděte další číslo za 9 sekund Neuvěřitelná hádanka pro lidi s vysokým IQ: pouze génius našel Záhada pro ty s vynikajícím Samotný velikán IQ může Vyhledávání slova ovoce za 9 sekund: chytrá optická iluze