महंगाई के खिलाफ कांग्रेस चलाएगी भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ अभियानः धस्माना
उत्तराखंड में आगामी दिनों में कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन 'भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ' शुरू करने जा रही है, जो पूरे प्रदेश में जिले, महानगर से ले कर गांव गांव व वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा।
धस्माना ने कहा कि आज बाजार में आलू प्याज टमाटर जैसी जरूरी सब्जियों के दाम तीन तीन गुना बढ़ गए हैं। ये आम नागरिक की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। इससे लोगों के घरों के चूल्हे जलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में सरकार हर साल चार लाख करोड़ रुपया मुनाफा कमा रही है। उसका दुष्परिणाम यह हो रहा है कि आम नागरिक के उपभोग की वस्तुओं की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब आंदोलनात्मक कार्यक्रम के साथ साथ लोगों के बीच जनजागरण कार्यक्रम भी चलाएंगे। इसके माध्यम से लोगों को इस बात से अवगत करवाया जाएगा कि कैसे केंद्र व राज्य की सरकारें उनकी जेबों पर डकैती डाल रही है। इसके लिए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, अनाज, दलहन, तिलहन इनकी तुलनात्मक कीमतें यूपीए व वर्तमान एनडीए सरकारों के कार्यकाल की जनता तक प्रिंटेड सारणी के माध्यम से जन तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा व तिथियां शीघ्र पार्टी घोषित करेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।