उपनलकर्मियों की समस्या को प्रमुखता से चुनाव घोषणापत्र में रखेगी कांग्रेसः धस्माना
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र समिति के संयोजक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों की समस्याओं को कांग्रेस अपने चुनाव घोषणापत्र में शामिल करेगी।
आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र समिति के संयोजक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आंदोलनरत उपनलकर्मी मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों से धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से उपनल कर्मचारियों के हितों के लिए हर संघर्ष में साथ रही। उन्होंने तो स्वयं उपनल कर्मियों के पिछले वर्ष चले 56 दिनों के अनशन व धरने में स्वयं अनशन किया। पूरे आंदोलन के दौरान उनका सहयोग किया।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि राज्य में कार्यरत उपनल कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक दीर्घकालिक नीति बने और उच्च न्यायालय नैनीताल के वर्ष 2018 में दिए गए निर्णय को सरकार स्वीकार कर उस पर कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बनने वाले घोषणापत्र में उपनल के मुद्दों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर उपनल कर्मचारी महासंघ के महासचिव हेमंत रावत, विद्यासागर धस्माना, कुशाग्र जोशी, विनय प्रसाद, विनोद गोदियाल, महेश भट्ट, नरेश शाह, राहुल राणा आदि पदाधिकारियों ने धस्माना को ज्ञापन सौंपा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।