कृषि कानूनों के खिलाफ 15 जनवरी को राजभवन कूच करेंगे कांग्रेसी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्टीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वाहन पर मोदी सरकार की ओर से बनाये गए किसान विरोधी कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी 15 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजभवन का घिराव करेंगे।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस शुरू से ही मोदी सरकार के किसानों के हितों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले तीनों काले कानूनों का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का शुरू से यह स्टैंड रहा है कि ये तीनों काले कानून किसान की किसानी व उसके खेत को बर्बाद कर्म करने की एक सोची समझी साजिश है। इससे मोदी सरकार किसान और उसकी उपज को देश के चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखना चाहती है।
धस्माना ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों की बात मान कर कानून रद्द करने की बजाय उल्टा किसानों पर आतंकवादी होने व पाकिस्तान तथा चीन से प्रायोजित होने जैसे घटिया आरोप लगा रही है। कहा कि पिछले 47 दिनों से चल रहे आंदोलन ने आजाद भारत में एक गांधीवादी अहिंसक व अनुशाषित आंदोलन की मिसाल कायम की है। इसमें 65 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं किंतु एक भी सरकारी संपत्ति को या सरकारी कर्मचारी या पुलिस कर्मी को नुकसान या चोट नहीं पहुंची है।
धस्माना ने कहा कि आगामी 15 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रातः साढ़े दस बजे कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होंगे व तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में राजभवन घिराव के लिए कूच करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।