आगामी छावनी परिषद चुनाव में हर सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी उत्तराखंड कांग्रेस
पूरे देशभर में छावनी परिषद के चुनाव 30 अप्रैल 2023 को होने हैं। छावनी परिषद के चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस अपना अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश प्रभारी और पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद सभी सीटों पर सिंबल पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माहरा ने छावनी परिषद देहरादून कैंट, मसूरी और क्लेमनटाउन में चुनाव के लिए प्रदेश महामंत्री विरेंद्र पोखरियाल को प्रभारी बनाया है। माहरा ने बताया कि चुनावी रणनीति के लिए आज बुधवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस मुख्यालय में तीनों छावनी परिषद के पार्टी कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के साथ बैठक की जायेगी। उन्होंने तीनो छावनी परिषद के संभावित दावेदारों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। छावनी चुनाव में पार्टी मौजूदा भाजपा सरकार की विफलता, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।