बेरोजगारी, महंगाई, ठप्प पड़े विकास और भ्रष्टाचार पर राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगी कांग्रेस
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार, चरम पर पहुंच चुकी बेरोजगारी , ठप्प पड़ गए विकास व आसमान छूती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आगामी दिनों में प्रदेशव्यापी बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है। उक्त जानकारी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने साझा की। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह राज्य भर का सघन दौरा कर रहे हैं। दूसरे चरण में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में इन मुद्दों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। तत्पश्चात राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे।
धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कल सोमवार 16 नवंबर से चार दिवसीय गढ़वाल दौरे पर जा रहे हैं। जिसमें 16 नवंबर को कोटद्वार दुगड्डा गुमखाल व सतपुली में कार्यक्रमों में भाग ले कर रात्रि विश्राम पौड़ी करेंगे, 17 नवंबर को पौड़ी में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार व ठप्प पड़े विकास तथा किसानों के विरुद्ध बनाये गए काले कानून के खिलाफ विशाल धरने में प्रतिभाग करेंगे।दोपहर में श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात व सांय चार बजे रुद्रप्रयाग में व साढ़े छह बजे कर्णप्रयाग में कार्यकर्ता बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम वह कर्णप्रयाग में करेंगे।
धस्माना ने बताया कि 18 नवंबर को कर्णप्रयाग से चलकर गोपेश्वर पहुंचेंगे जहां वे कार्यकर्ता बैठक में प्रतिभाग करेंगे। सांय को वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे तथा वहीं रात्रि विश्राम कर 19 नवंबर को श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। इसी दिन दोपहर वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता आज त्रिवेंद्र सरकार से त्रस्त है। वह इससे छुटकारा चाहती है। इसलिए कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राज्य में बड़ा जनांदोलन खड़ा करने जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।