केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ और हमलावर होगी कांग्रेस, दिग्गजों ने बनाई रणनीति, जानिए
उत्तराखंड में कांग्रेस ने अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ और अधिक हमलावर होने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे और उन्होंने आंदोलन की रणनीति बनाई।

उत्तराखंड में कांग्रेस ने अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ और अधिक हमलावर होने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे और उन्होंने आंदोलन की रणनीति बनाई। तय किया गया कि महंगाी और किसानों के मुद्दे को अब और अधिक गर्माना है। इसके लिए जिला मुख्यालयों के साथ ही ब्लॉक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं उप नेता विधानमंडल कांग्रेस करण माहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष आयरेंद्र शर्मा व सूर्यकांत धस्माना, संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, संजय पालीवाल, ताहिर अली, याकूब सिद्दीकी, राजेन्द्र शाह से मन्त्रणा की।
तय किया गया कि महंगाई व किसान मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया जाएगा। इसके तहत आगामी 20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में व 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय में केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों महंगाई व किसान विरोधी तीनों कानूनों के खिलाफ पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इसके बाद आगामी 25 फरवरी को उधमसिंह नगर में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दो महीनों में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये से अधिक की वृद्धि कर अपना गरीब विरोधी चरित्र साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले ही जनता कोरोना काल में बदहाली से गुजर रही है। अब मोदी सरकार ने अनाज, खाने का तेल, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सब कुछ महंगा कर आम नागरिक की कमर तोड़ कर रख दी है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजापा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं और आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस सदन में सरकार को महंगाई समेत सभी मुद्दों पर घेर कर जवाब मांगेगी।
पढ़ेंः महंगाई के विरोध में हाथ में सिलेंडर उठाकर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।