Video: उत्तराखंड के सीएम तीरथ के बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले-जनता कभी भाजापा को माफ नहीं करेगी, मंदिरों को लेकर बोला हमला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बच्चे पैदा करने संबंधी बयान पर कांग्रेस जमकर हमला बोला। साथ ही मंदिरों में प्रवेश को लेकर लगाए जा रहे बैनरों पर भी भाजपा पर जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भारत पर अमरीका ने 200 साल राज किया व 2 बच्चे पैदा करने वालों ने समय पर बीस बच्चे पैदा नहीं किये जैसे शर्मनाक बयान देने वाले तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री के रूप में थोपने वाली बीजेपी को उत्तराखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रामनगर में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि सार्वजनिक भाषण में कहा गया कि गाय ऐसा जानवर है जो ऑक्सीजन लेती है और ऑक्सीजन ही छोड़ती है। उन्होंने ऐसे बयान देकर जग हंसाई करवाई और अब वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पहले फटी जींस पर और अब बच्चे पैदा करने व अमरीका के भारत पर 200 वर्षों तक राज करने का नया खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत के बयान से पूरे राज्य की भारत ही नहीं दुनिया में जग हँसाई हो रही है। उन्होंने कहा कि एक कहावत जैसा राजा वैसी प्रजा का उदाहरण देते हुए लोग उत्तराखंड के लोगों का मजाक बना रहे हैं। धस्माना ने कहा कि 57 विधायकों का प्रचंड बहुमत देने वाली उत्तराखंड की जनता के साथ जो भद्दा मजाक मोदी, अमित शाह व नड्डा ने किया है, उसके लिए उत्तराखंड की जनता कभी भाजापा को माफ नहीं करेगी।
राज्य में विकास का पहिया जाम, चलाने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी
उत्तराखंड में पिछले चार सालों से विकास का पहिया जाम हो चुका है और उसको फिर से चलाने के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी हो गया है। यह बात आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के यमुना कालौनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य की जनता भाजापा सरकार से निराश हो चुकी है, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजापा ने जनता से जितने भी वायदे किये थे वो सब जुमले ही निकले। कोई भी वायदा चाहे वो बेरोजगारों को रोजगार देने का रहा हो या किसानों से उनके कर्ज़ माफी का या फिर डबल इंजिन सरकार बनने पर, लोकायुक्त की नियुक्ति की बात रही हो, कोई भी वायदा भाजापा सरकार पूरा नहीं कर पाई। उल्टा राज्य का चार साल में हाल बेहाल कर दिया।
धस्माना ने कहा कि इस सरकार में जनता को ना तो उचित स्वास्थ्य सेवा मिल पा रही है ना उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा ही मिल पा रही है, क्योंकि सरकारी शिक्षा और चिकित्सा सरकार की प्रथमिकता में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुल मिला कर राज्य की जनता में भाजापा सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है और जनता अब कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। धस्माना ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वो लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने निजी मतभेद भुला कर कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना है।
इस अवसर पर कैंट विधानसभा प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री अर्जुन कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम संगठन की मजबूती है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका बूथ कार्यकर्ता की है । अर्जुन कुमार ने कहा कि पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति बूथ वर्कर ही है और बड़े से बड़े नेता को बूथ वर्कर का सबसे ज्यादा सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से लगे हैं इसलिए हम सब का यह कर्तव्य है कि हम राज्य में कांग्रेस की वापसी के लिए अपने संगठन को मजबूत करें। ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक में सभी वार्डों में बूथ स्तर पर कार्य हो रहा है और बहुत शीघ्र हर बूथ पर दस लोगों की टीम बना ली जाएगी। बैठक में पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद सुमित्रा ध्यानी, एसपी बहुगुणा, सतपाल सिंह , नानक चंद, सरोज सैनी, लियाकत अब्बासी, बबलू, अनुराग गुप्ता, सुभाष कुमार, परवेज़ हसन समेत कार्यकारणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम तीरथ का फिर आया विवादित बयान, इस बार बच्चे पैदा करने को लेकर की टिप्पणी, भारत को बताया अमेरिका का गुलाम
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
तीरथ सिहं जी बौखला गए हैं