कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने शुरू की कोविड-19 शहीद श्रद्धांजलि यात्रा, मृतकों के बच्चों की फीस देने का किया वादा
सुनाई आपबीती
धस्माना ने बताया कि आज उन्होंने पंडितवाड़ी में पांच परिवारों में जा कर कोविड19 में मृतजनों को श्राद्धाजंलि अर्पित की। यात्रा की शुरुआत स्वर्गीय राजेन्द्र वर्मा के निवास से की। मृतक के पत्नी श्रीमती वर्मा ने बताया कि 5 मई को उनके पति की तबियत बिगड़ी तो उनको पहले दून अस्पताल ले गए। जहां बेड न मिलने पर चार घंटे तक अलग अलग असप्तालों में भटकने के बाद कैलाश अस्पताल में किसी जान पहचान की सिफारिश से बेड मिला। पांच दिन में दो लाख रुपये खर्च करके भी आराम नहीं आया और 10 मई को जौलीग्रांट ले गए जहां। पांच दिन बाद उनके पति की मृत्यु हो गयी।
बेटे की फीस का दिया आश्वासन
श्रीमती वर्मा ने बताया कि उनके पति राजेन्द्र वर्मा रंगाई पुताई करते थे और तीन अन्य भाई हैं। जो सभी रंगाई पुताई का काम ही करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियां व एक बेटा है और सभी पढ़ रहे हैं। परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है। धस्माना ने परिवार को यथा संभव सहायता का आश्वासन दिया व उनके पुत्र के स्कूल की फीस अपने देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था करने का भरोसा दिया।
रिपोर्ट देरी से आने पर नहीं मिला कोरोना का ट्रीममेंट
धस्माना इसके बाद स्वर्गीय राम किशोर धीमान के घर गए व उनकी धर्मपत्नी, पुत्र नितेश व अन्य परिजनों से मिले। पुत्र नितेश ने बताया कि आपके प्रयास से ही उनके पिता अस्पताल में भर्ती हो पाए थे व रैमिडिसेवर इंजैक्शन का भी प्रबंध हो गया था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
सहायता का किया वादा
आज की यात्रा के अंतिम पड़ाव में स्वर्गीय अनिल के घर पहुंचे, जिनकी पांच मई को मृत्यु हुई, घर में सभी चार लोग संक्रमित हो गए थे। अनिल की मौत हो जाने के तीन दिन बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उनकी पत्नी ने कहा कि अगर समय पर रिपोर्ट मिल जाती तो इलाज कराते और शायद वे बच जाते। मृतक के विकलांग पिता मोहनलाल व उनकी धर्मपत्नी सीमा से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि इकलौता बेटा था। ऑटो चलाता था। अब वो चला गया तो घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा। पोता एसजीआरआर में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है फीस ज्यादा है आगे कैसे पड़ेगा। यह चिंता सता रही है। इस पर धस्माना ने कहा की वे अपने ट्रस्ट की ओर से बेटे आदित्य की पढ़ाई का खर्चा अदा करेंगे।
धस्माना ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे सभी उन लोगों के निवास तक पहुंचेंगे, जिनकी जान कोविड में गयी है। इस अवसर पर धस्माना के साथ महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी व अनुज दत्त शर्मा भी थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।