यमुनोत्री क्षेत्र से दो दिवसीय दौरे से लौटकर कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना बोले- यात्रा की तैयारियों पर सरकार के दावे हवाई
उत्तराखंड में कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार के दावों को हवाई करार दिया। धस्माना उत्तराखंड में गढ़वाल की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के पहले धाम यमुनोत्री धाम के पहले पड़ाव खरसाली तक पहुंचे और वहां स्थित यमुना मां के शीतकालीन प्रवास मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन किए। इसके बाद देहरादून लौटने के बाद उन्होंने सरकार के दावों को झूठ करार दिया। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में चारधाम तैयारियों के सरकारी दावों की पोल खोलते हुए उन्होंने जमकर सरकार पर प्रहार किए।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं चार धामों के पहले धाम खरसाली इसीलिए गए थे, ताकि सरकार, शाशन, प्रशासन व देवस्थानम बोर्ड की तैयारियों की हकीकत जान लें। बड़कोट से लेकर खरसाली तक चाहे सड़कों की हालात हों या खरसाली जहां से यमुनोत्री जी के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ होता है, वहां का हाल ऐसा होगा कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। चारधाम यात्रा की तैयारियों के नाम पर यमुनोत्री धाम में एक दरोगा और चार सिपाही के अलावा न कोई मेडिकल टीम, न बेस हस्पताल, न ऑक्सीजन की व्यवस्था, न ही आर-टीपीसीआर व एन्टीजन की व्यवस्था, न ही यात्रियों के पंजीकरण का इंतजाम है।
धस्माना ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने जो शंकाएं जाहिर की थी। जो सवाल राज्य सरकार से किये थे, वे बिल्कुल सही थे। राज्य सरकार हाई कोर्ट को उन सवालों के जवाब दे कर संतुष्ट करने की बजाय यात्रा शुरू करने पर अड़ी है। अभा तक कोई तैयारी नजर नहीं आ नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से राज्य में चारधाम यात्रा बाधित होने के कारण यात्रा पर निर्भर पांच लाख परिवार बर्बादी की कगार पर खड़े हैं। सरकार उनको राहत देने की जगह केवल कोरी घोषणाएं कर रही हैं।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार से तत्काल यात्रा शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री में पंडा पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों ने मिल कर देवस्थानम बोर्ड पर कांग्रेस के स्टैंड के लिए धन्यवाद दिया। व आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए काम करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।