बढ़ती महंगाई के खिलाफ पांच अगस्त को पीएम आवास घेरेगी कांग्रेस, राज्यों की राजधानी में राजभवन का घेराव

वहीं दूसरी तरफ से लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ‘चलो राष्ट्रपति भवन’ के नाम से विरोध प्रदर्शन करने को कहा गया है। नई दिल्ली में पार्टी की तरफ से पीएम आवास के घेराव की योजना है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार को ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब देंगी। ये खबर तब आई थी, जब विपक्ष बीते लंबे समय से महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहा था। इसकी वजह से दो हफ्तों से संसद में लगातार हंगामा हो रहा था और सदन सुचारु रूप से नहीं चल रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, सरकार के मुताबिक, खाने-पीने का आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी आई है। सरकार की ओर से प्याज, खाने का तेल, वनस्पति घी, टमाटर और चाय सहित विभिन्न आम जरूरत की चीजों के छह माह के आंकड़े जारी करके यह दावा किया है। सरकार ने कहा कि उसके प्रयासों से खाने-पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में लगातार कमी आ रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।