100 रुपये में पानी का कनेक्शन, समूह ग में आयु सीमा में छूट की घोषणाएं, 15 लाख की तरह जुमलाः धस्माना
त्रिवेंद्र कैबिनेट के दो निर्णयों 100 रुपये में पानी कनैक्शन व समूह ग में आयु सीमा को कोरे जुमले करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया। पत्रकारों से वार्ता में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के लगभग सभी जिले पीने के पानी के संकट से गुजर रहे हैं। राजधानी देहरादून में आबादी के बड़े हिस्से को मानकों के हिसाब से जितना पानी मिलना चाहिए, उसका आधा भी नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं के समाधान की बजाय सौ रुपये में पानी का कनेक्शन देने का कैबिनेट का निर्णय एक जुमला है।
उन्होंने कहा कि शहर में आबादी का दबाव जिस तरह से बड़ा है, उसके अनुपात में पानी के स्रोत नहीं बड़े हैं। धस्माना ने कहा कि अभी दो वर्ष पहले बहुप्रचारित अमृत पेयजल योजना के तहत शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की लाइनें डाली गई, किन्तु वे चालू ही नहीं हो पाई। क्योंकि पानी के स्रोत तो हैं नहीं। इसलिए इस योजना से डली लाइनों में पानी तो लोगों को मिला नहीं, उल्टा खोदी गयी सड़कों की मरम्मत भी नहीं हुई ।
धस्माना ने कहा कि पौड़ी, रुद्रप्रयाग चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत सभी जिलों में भयंकर पेयजल समस्या है। लोगों को कई कई किलोमीटर सर पर पानी लाना पड़ता है। ऐसे में मुख्यमंत्री व उनकी कैबिनेट का 100 रुपये में कनैक्शन का निर्णय हास्यास्पद ही लगता है। धस्माना ने कहा कि इसी प्रकार समूह ग भर्ती में आयु सीमा में छूट का निर्णय का भी तब तक कोई मतलब नहीं, जब तक समूह ग के सभी रिक्त पदों के लिए विधिवत प्रक्रिया शुरू नहीं कर दी जाती। कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरका
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।