चारधाम यात्रा के दौरान बीकेटीसी के वित्त अधिकारी की छुट्टी करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

चारधाम यात्रा के दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के वित्त अधिकारी की छुट्टी किए जाने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस की प्रदेश की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि मंदिर समिति में काफी समय से ड्रामा चल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि गतिमान चार धामयात्रा के दौरान बीकेटीसी के वित्त अधिकारी की छुट्टी कर दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक बयान में गरिमा ने बताया कि बीकेटीसी के पिछले बोर्ड ने वित्तीय प्रबंधन के लिए शासन से वित्त अधिकारी का पद सृजित कराया था। शासन ने मंदिर समिति में वित्त अधिकारी का पद सृजित कर इस पर राज्य वित्त सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आनंद सिंह को तैनात किया था। आनंद सिंह ने मंदिर समिति में पूर्व से चली आ रही अनियमित वित्तीय परिपाटी पर लगाम लगाई और नियम विरुद्ध किए जा रहे आय- व्यय पर आपत्तियां दर्ज की। इस कारण मंदिर समिति में भूचाल जैसा माहौल बन गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के अनुसार नए अध्यक्ष की ताजपोशी होने के बाद मंदिर समिति को दीमक की तरह खोखला कर रहे तंत्र ने सबसे पहले वरिष्ठ वित्त अधिकारी आनंद सिंह को निशाने पर लिया और उन्हें हटा दिया। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के पिछले बोर्ड में पहली बार कार्मिकों के लिए सेवा नियमावली बनी थी। सेवा नियमावली में मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पद के लिए जो अहर्ता निर्धारित की गई थी, उसके हिसाब से CEO वरिष्ठ PCS अधिकारी अथवा जूनियर IAS अधिकारी होना चाहिए था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सेवा नियमावली में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि CEO प्रथम श्रेणी का राजपत्रित अधिकारी होगा। मगर वर्तमान में जिस व्यक्ति की बतौर CEO वहां तैनाती की गई है, वो प्रथम श्रेणी तो छोड़िए द्वितीय श्रेणी का राजपत्रित अधिकारी तक नहीं है। मंडी सचिव के पद पर कार्यरत व्यक्ति की फ़ाइल में शासन ने तथ्यों को छुपा कर और अनदेखा कर उन्हें मंदिर समिति का CEO नियुक्त कर दिया। इसकी लिखत शिकायत तत्कालीन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की गई थी। राधा रतूड़ी ने इस प्रकरण की जांच करने के लिखित आदेश सचिव, धर्मस्व व संस्कृति को दिए थे। उस जांच का क्या हुआ कुछ पता नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गरिमा दसौनी ने कहा कि वर्तमान में मंदिर समिति को धर्मस्व व पर्यटन से हटा कर पर्यटन विभाग के अधीन कर दिया गया है। CEO की फ़ाइल पर्यटन विभाग में धूल खा रही है। मगर मंदिर समिति में नियम- कानून सिखाने वाले वरिष्ठ वित्त अधिकारी को चलता कर दिया गया है। मंदिर समिति के CEO ने कुछ समय पूर्व अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर नियम विरुद्ध तरीके से लगभग 40 कार्मिकों को ACP का लाभ दे दिया था। इस प्रकरण में वित्त अधिकारी को बायपास करके आदेश जारी कर दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि वित्त अधिकारी तक यह मामला पहुँचा तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। मंदिर समिति के अस्थायी कर्मचारी संघ द्वारा इस प्रकरण समेत कई अन्य मामलों की लिखित में शासन से शिकायत कर जांच की माँग की गई थी। मगर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आने वाले इस प्रकरण पर शासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वित्त अधिकारी को हटाए जाने के प्रमुख कारण
– वित्त अधिकारी ने मंदिर समिति में निर्माण कार्यों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें निरस्त कर दिया।
– वित्त अधिकारी ने निर्माण कार्यों से लेकर विभिन्न प्रकार की खरीदारी के बिल- वाउचर्स में त्रुटियां पाए जाने पर उन पर रोक लगा दी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ़ नियम- कानूनों से चलने वाले वित्त अधिकारी को हटा दिया गया है। तो दूसरी तरफ तमाम गड़बड़ियां करने वाले मुख्य कार्याधिकारी पर मंदिर समिति के अस्थायी कर्मचारियों की लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। गरिमा ने कहा कि राज्य में गतिमान चार धाम यात्रा के दौरान वित्त अधिकारी को हटाए जाना बताता है कि दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।