भोपाल के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत की घटना पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम से की इस्तीफे की मांग
मध्य प्रदेश के भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल स्थित कमला नेहरू बिल्डिंग में हुए हादसे की CBI से जांच कराने की कांग्रेस ने मांग की है। साथ ही CM शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा भी मांगा है।
मध्य प्रदेश के भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल स्थित कमला नेहरू बिल्डिंग में हुए हादसे की CBI से जांच कराने की कांग्रेस ने मांग की है। साथ ही CM शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा भी मांगा है। इसे लेकर PCC के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला भी फूंका गया। इस मामले में तीन डॉक्टरों पर गाज गिरी है। तीनों को पद से हटा दिया गया है। सोमवार रात को अस्पताल के बच्चा वार्ड के आईसीयू में 40 बच्चे भर्ती थे। मंगलवार दिन में आग लगने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बीते 36 घंटों के दौरान 8 अन्य की भी सांसें टूट गई।वहीं, बाल चिकित्सा वार्ड विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने आईसीयूी में आग लगने की वजह शॉट सर्किट को माना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पूरे प्रकरण में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेंदरा दवे और कमला नेहरू अस्पताल के निदेशक डॉ. केके दुबे को पद से हटाया गया है। वहीं, विद्युत सप्लाई विंग के सब इंजीनियर अवधेश भदौरिया को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि कमला नेहरू शिशु अस्पताल हमीदिया अस्पताल का हिस्सा है और गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित है। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लिया है और मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट तीन में पेश करने को कहा है। इधर, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगजनी मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में आगजनी की घटना दुखद है। जांच एसीएस पब्लिक हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन मोहम्मद सुलेमान करेंगे।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
बुधवार की शाम कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई। युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में हादसे की सीबीआई से जांच कराने के साथ ही दोषी अधिकारियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज करने की मांग भी की गई। त्रिपाठी ने बताया, प्रदर्शन के दौरान सीएम का पुतला भी फूंका गया। इसके साथ ही एमपी कांग्रेस ने कू एप में ट्विट कर सीएम से इस्तीफे की मांग की।
*MP congress on CM *
सरकार की लापरवाही से बच्चों की जान गई
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि शिवराज सरकार की लापरवाही की वजह से बच्चों की जान गई है। पहले भी इलाज के आभाव में लोग काल के गाल में समां चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश चौकसे, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आकाश चौहान, युवा कांग्रेस भोपाल ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल मंडलोई, प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा आदि मौजूद थे।





