कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा जिला पंचायत चुनाव में धांधली के विरुद्ध हरिद्वार में करेंगे सत्याग्रह
उत्तराखंड कांग्रेस ने हरिद्वार जिले में संपन्न हुए जिला पंचायत चुनावों में सरकार पर धांधली का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कल 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सत्याग्रह किया जाएगा। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने दी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने सरेआम जिला पंचायत चुनाव में धांधली कर लोकतंत्र का अपहरण किया है, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सड़कों पर आने का फैसला किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सारा राज्य जानता है इन चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए सत्ता और धन का भारी दुरुपयोग किया गया है। यही नहीं विपक्ष के जीते हुए उम्मीदवारों को भी धनबल के दम पर दल बदल के लिए बढ़ावा दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा की एक और तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दल बदल कानून लाने में बड़ी पहल की थी, परंतु आज उसी भाजपा के नेता दल बदल के जरिये दल बदल कानून का जनाजा निकालने पर लगे हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा किसी सामाजिक और राजनीतिक बुराई का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा कल 10 अक्टूबर को सड़क पर संघर्ष का रास्ता चुना है। इस सत्याग्रह में सैकड़ों कांग्रेसजन भाग लेंगे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




