जॉर्ज एवरेस्ट पार्क मुद्दे पर कांग्रेस ने खोला प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा, फूकें जाएंगे जिला मुख्यालयों पर सरकार के पुतले

मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को गलत तरीके से बाबा रामदेव के निकटस्त बालकृष्ण को लीज पर दिए जाने के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रविवार के लिए प्रदेशव्यापी पुतला दहन कार्यक्रम घोषित किया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन मुद्दे पर राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह घोटाला प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। इसमें मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट की 142 एकड़ की बेशकीमती जमीन बाबा रामदेव के निकट सहयोगी व व्यावसायिक साझीदार बालकृष्ण को कौड़ियों के भाव मात्र एक करोड़ रुपए के किराए पर पंद्रह साल की लीज पर दे दी गई। साथ ही उसे और पंद्रह वर्षों तक नवीनीकृत करने का प्रावधान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क के आवंटन के लिए अपनाई गई निविदा प्रक्रिया पूर्ण रूप से गलत है और इस निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाली तीनों कम्पनियां बालकृष्ण की ही हैं जो कि सीधा सीधा निविदा शर्तों का उल्लंघन है। जहां एक ओर पूरे प्रदेश के युवा एक प्रभावी भू कानून की मांग को लेकर आज भी उद्वेलित हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य की भाजपा सरकार पहाड़ों की भूमि को बाहरी लोगों को आने पौने किराए पर लंबी अवधि की लीज पर दे रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः खुलासाः आचार्य बालकृष्ण की हिस्सेदारी वाली तीन कंपनियों ने लगाई बोली, एक को सौंप दिया गया जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट
धस्माना ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस व्यापक जन आंदोलन चलाएगी। इसके पहले चरण में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार का पुतला दहन करेंगे। शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर इस मामले में ज्ञापन सौंपेगा व तत्पश्चात पार्टी प्रदेश भर में आंदोलनात्मक कार्यक्रम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान 15 से
वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में चलाए जा रहे जन आंदोलन के दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी देश भर के पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करवा कर भारत निर्वाचन आयोग को सौंपेगी। देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगामी 15 सितंबर को वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। पूरे प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में व्यापक रूप से यह अभियान चलाया जाएगा। िसकी निगरानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी नियुक्त करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगठन सृजन कार्यक्रम
उत्तराखंड में चल रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि राज्य के नौ प्रशासनिक जनपदों में आने वाले सभी संगठनात्मक जनपदों में पार्टी के पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी का काम पूरा कर लिया है। बाकी बचे चार जनपदों में भी इसी माह रायशुमारी का काम पूरा कर लिया जाएगा। धस्माना ने कहा कि जिन जनपदों में कम पूरा कर लिया गया है, उनकी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंप दी जाएगी। राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा के बाद नए अध्यक्षों की घोषणा कर देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, कमर सिद्दीकी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।