केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नामित किए दो पर्यवेक्षक
उत्तराखंड में रिक्त चल रही केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने दो पर्यवेक्षक नामित किए हैं। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से विधायक वीरेंद्र जाति पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कु. शैलजा की ओर से पत्र जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की ओर से पर्यवेक्षक के संबंध में प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा गया था। पार्टी ने दोनों पर्यवेक्षक उत्तराखंड से बनाए हैं। इस बार कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा सीट की भांति निकटस्थ केदारनाथ सीट पर पार्टी ने प्रदेश के बाहर से बड़े नेताओं को भेजने के बजाय स्थानीय नेताओं पर अधिक भरोसा करने का फार्मूला अपनाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि बीजेपी की विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। इसके उपचुनाव की भले ही अभी घोषणा न हुई हो, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। हालांकि, अभी किसी भी दल ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।