लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक, प्रमुख मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने पर जोर

उत्तराखंड कांग्रेस भवन में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को मुख्य रूप से टिहरी लोकसभा के प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी तथा महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में मंत्री प्रसाद नैथानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 के चुनाव के लिये बूथ स्तर पर तैयारियां पुख्ता कर लें। राज्य के प्रमुख मुद्दों, बेरोजगारी, भर्ती घोटाले आदि को लेकर जनता को भाजपा सरकार विफलता और भ्रष्टाचार के बारे में मतदाताओं को जागरूक करें। कर्मचारी वर्ग, पूर्व सैनिकों, युवाओं को कांग्रेस शासन की कर्मचारी हितैषी तथा रोजगार केंद्रित नीतियों के बारे में संदेश लोगों तक पहुंचायें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर गोगी ने कहा कि चुनाव से पूर्व विपक्षी नेताओं को अलोकतांत्रिक तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। इसका मतलब है कि भाजपा कहीं न कहीं डरी हुई है। महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगातार महत्वपूर्ण मामलों को जोर शोर से उठाया है। जनसरोकारों से पार्टी कार्यकर्ताओं के इस जुड़ाव से मतदाता भी अवगत हैं लेकिन भाजपा की रणनीति हमेशा अंतिम समय मे धर्म के आधार पर लोगों को भ्रमित करने की रही है जिससे हम सबको को सावधान रहना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि सभी लोग पूरी एकजुटता और मेहनत से लगकर 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का परचम लहरायें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, पूरन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री महेंद्र नेगी, मनीष नागपाल, संजय उनियाल, सुभाष धीमान, अनुज पासी, मिजाद खान, नाथी राम, अरविन्द गुरुंग, वकार अहमद, विक्की पंवार, सुनील जैसवाल, रहीस अहमद, मुकीम अहमद, प्रमोद मुंशी, हरजीत सिंह, प्रमोद गुप्ता, विकास ठाकुर, मनीष कुमार, सचिन थापा, एसबी थापा, सुमित देवरानी, आलोक मेहता, रिपू दमन सिंह, शीला धीमान, सईद अहमद, हेमंत उप्रेती, प्रवीण कशयप, अमित अरोड़ा, शुभम सैनी, वीरेन्द्र पंवार, उदय सिंह रावत, पिंटू मौर्य, सलीम अंसारी, अमनदीप सिंह, राम बाबू, मनीष गर्ग, रवि हसन, नवीन कुमार, मुस्तकीम सिद्धकी, युसूफ मलिक, सुभाष धीमान, मुस्तकीम अंसारी, सुरेंद्र सैनी, राम प्रसाद जोशी, सुरेंद्र आर्य, जगदीश धीमान, प्रवीन बरदवाज, गुलफाम कुरैशी, संजय गौतम, दलबीर बरथवाल, अमित अरोरा, अनिल शर्मा, जोगेंद्र, अशप पासी, मोहन सिंह, गणेश बाबू, उदयवीर सिंह पंवार, अमन सिंह आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।