फटी जींस पर पूर्व सीएम तीरथ के बयान पर बोलीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी-माफी मांगे तीरथ रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत का फटी जींस को लेकर विवादित बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत का फटी जींस को लेकर विवादित बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दसोनी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है मानो तीरथ सिंह रावत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए एक नहीं कई विवादित बयानों के लिए इतिहास बनाने वाले और उत्तराखंड को शर्मसार करने वाले तीरथ रावत ने एक बार फिर बद जुबानी की है।दसोनी ने बताया कि श्रीनगर के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत ने बीते वर्ष के अपने फटी जींस के बयान पर कायम रहने की बात कहकर खुद को ही झूठा साबित कर दिया है। दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते तीरथ सिंह रावत का फटी जींस को लेकर निंदनीय टिप्पणी आई थी जिसे, लेकर पूरे देश में हंगामा मच गया था और तीरथ सिंह रावत बुरी तरह से शुरू हुए थे।
उसके बाद अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। दसोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि संकुचित और संकीर्ण मानसिकता का परिचय तीरथ सिंह रावत ने दिया है। तीरथ सिंह रावत के बयान से पता लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा और चिंतन क्या है।
दसोनी ने कहा की सांसद रहते हुए तीरथ रावत के पास क्षेत्र में खुद के द्वारा कराए गए काम तो गिनाने को शायद हैं नहीं। इसीलिए मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने फिर संस्कारों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।
दसोनी ने कहा कि तीरथ रावत के द्वारा यह कहा जाना की फटी जींस पहनने वाले बच्चे खुद को बड़े बाप की औलाद समझते हैं बहुत ही निंदनीय बयान है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी आधुनिक भारत बनाने की बात और 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने की बात कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों की सोच वही पौराणिक काल में अटकी हुई है।
पढ़ेंः फटी जींस पर एक बार फिर उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ का आया बयान, अपने पिछले बयान पर उन्हें है गर्व




