कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने किया स्वास्ती केयर मेडिकल सेंटर का शुभारंभ, गरीबों के इलाज की भी दी नसीहत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हरिद्वार रोड स्थित स्वास्ति केयर मैडिकल सेंटर का उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रिबन काट कर शुभारंभ किया। साथ ही गरीबों के इलाज की भी नसीहत दी। इस मौके पर धस्माना ने कहा कि निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में आम व्यक्ति के लिए भी होनी चाहिए गुंजाइश होनी चाहिए। गरीबों के इलाज के लिए भी सेवा के लिए आगे आना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेडिकल सेंटर के प्रबंधकों, चिकित्सकों व स्टाफ को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि मेडिकल साइंस और चकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजाना नए नए शोध नए नए उपकरण व इलाज की आधुनिकतम तकनीक आ रही हैं। इसके साथ ही इलाज का खर्च खर्च भी उसी गति से बढ़ रहा है, जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। ऐसे में निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले अस्पतालों को अपने यहां ऐसी गुंजाइश रखनी चाहिए कि आम आदमी व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी उनके इलाज का लाभ उठा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर भागवताचार्य सुभाष जोशी, सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के चांसलर एसपी सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीनू सहगल, शंकर जोशी, नागेश रतूड़ी, अनिल त्यागी, आदर्श सूद, दिनेश कौशल आदि अतिथि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।